गायब रहने के आरोप में प्रशिक्षु शिक्षक से मांगा स्पष्टीकरण : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

सिद्धार्थनगर। बिना सूचना के विद्यालय से गायब रहने व साथी प्रशिक्षु शिक्षक से खुद का हस्ताक्षर बनवाने के आरोप में बीएसए अजय कुमार सिंह ने खेसरहा विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सवाडाड़ में कार्यरत प्रशिक्षु शिक्षक आनंद कुमार पंाडेय से स्पष्टीकरण तलब किया है।

बीएसए ने 19 अक्टूबर को जारी पत्र में कहा कि आनंद कुमार पांडेय की तैनाती खेसरहा विकास क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय सवाडाड़ में है।

17 अक्टूबर को विद्यालय के औचक निरीक्षण के दौरान अध्यापक उपस्थिति पंजिका की जांच की गई। जिसमें पता लगा कि 14-17 अक्टूबर के बीच आनंद पांडेय द्वारा उपस्थिति रजिस्टर में किए गए हस्ताक्षरों में काफी भिन्नता है। प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश पांडेय ने लिखित रूप में बताया कि 14 को आनंद कुमार पांडेय पहली पाली का हस्ताक्षर बनाकर बिना किसी सूचना के विद्यालय से गायब हो गए। 17 को उन्होंने स्कूल में ही तैनात साथी प्रशिक्षु शिक्षक राजेश कुमार त्रिपाठी से जबरिया बनवाया। जबकि 15 व 16 अक्टूबर को वह बिना किसी सूचना के विद्यालय से गायब रहे। पत्र में बीएसए ने कहा कि उक्त गतिविधियों से पता चलता है कि वह शिक्षण कार्य में रुचि न लेने के साथ-साथ प्रधानाचार्य को भी प्रभावित कर शिक्षण कार्य में बाधा पैदा कर रहे हैं। यह कार्यशैली बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम व अध्यापक सेवा नियमावली के खिलाफ है। बीएसए ने आनंद कुमार पांडेय से एक सप्ताह के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है।

http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ 
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news