Important Posts

Advertisement

BEROJGAAR TET MORCHA SHIKSHA MITRON KE MANDEY BADAAYE JAANE KE PAKSHA MEIN, SHIKSHA MITRON KE SAMAYOJAN PAR BJP KA AAGAMEE ELECTION MEIN VIRODH BATAYA

PRADESH MEIN B ED PASS LAGBHAG 10 LAKH BEROJGAAR MOJOOD HAIN,  UPTET 2011 MEIN 6 LAKH LOGO NE UPTET 2011 DEEYAA THAA,  USME SE LAGBHAD AADHE 3 LAKH CANDIDATES NE UPTET 2011 UTTEERN KIYA THA. 


USKE BAAD 60-70 HAZAR AUR LOG UPTET 2013,  CTET PASS HO GAYE. 
HALANKI B ED CANDIDATES MEIN PRIMARY LEVEL KA TET NAHIN DE SAKE. 
LEKIN ISKE BAAD BHEE SAL DAR SAAL B ED PASS BADTE RAHE,  AUR IN 4 SAALON MEIN LAGBHAG 2-4 LAKH CANDUDATES AUR BAD CHUKE HAIN. 


साथियों कई दिनो से हो हल्ला मचा था,एस एम साथी मिठाई बाँट रहे थे,पुरुष एस एम पटाखे दाग रहे थे, महिला एस एम् भी सड़के जाम करने,धरना प्रदर्शन करने में फूलन देवी से कम नही लग रही थी!!इसी पे हमारे कुछ साथी भी बेवजह दगे जा रहे थे,यहाँ तक कि कुछ चिम्पांजिओं की पोस्ट तक आयी कि हिमांशु राणा एस एम नेतृत्व से मिलकर प्रदेश में डर का माहौल बना रहे हैं,तो उनके लिए एक मशविरा यह कि एक महताब हाँथ में पकड़ लें और दूसरी कहीं पे लगा लें क्योंकि इन्हें रौशनी दिखाने का बहुत शौक है जिससे इनके पीछे और आगे दोनों ओर से बेरोजगार साथियों को रौशनी दिखे।
मित्रों आज हमारी टीम के प्रमुख भाई हिमांशु राणा जी व विधिक सलाहकार चाणक्य दुर्गेश प्रताप सिंह की भाजपा प्रवक्ता(पश्चिम) श्रीमती अनिला सिंह जी से विस्तार पूर्वक इस विषय पर चर्चा हुयी तो उन्होंने टीम को आश्वस्त किया की अभी तक कोई भी संसोधन नही किया गया है, इस पर भाई दुर्गेश ने उनको साफ़ सीधे तरीके से बता भी दिया कि यदि आपकी पार्टी की सरकार 1 लाख 72 हजार के हक में कोई पक्षपात करती भी है तो 100 फीसदी उस संसोधन को मा.सुप्रीम कोर्ट में रद्द करवाया जाएगा व् उत्तर प्रदेश के 3 लाख बी एड बी टी सी बेरोजगार पार्टी का प्रदेश में खुला विरोध करेंगे, वह ब्याज में,अर्थात आपकी पार्टी की हालत "न ख़ुदा मिला न विसाले सनम" जैसी हो जायेगी,इस बात पर उन्होंने साफ़ किया कि मोदी जी पूरे देश में क्वालिटी एजूकेशन के पक्ष में है अतः आप लोग के साथ अन्याय नही होने देंगे।
मैडम ने टीम को एच आर डी मिनिस्टर श्रीमती स्म्रति जुबिन ईरानी व कानून मंत्री श्री सदानन्द गोड़ा जी से भेंट करवाने का आश्वासन भी दिया,मैडम ने अनौपचारिक तरीके से यह भी स्वीकारा कि यदि एस एम् मैटर दिल्ली आता है तो शायद इनका इनके एस एम पद पर बने रहना भी मुश्किल होगा,इस पर हमारी टीम ने सुझाव दिया कि केंद्रीय नेतृत्व से बात करके उत्तर प्रदेश में दिए जा रहे शिक्षा बजट में कुछ बढ़ोत्तरी करके एस एम को उनके एस एम पद पर रहते हुए मानदेय बढ़ा दिए जाने से टीम को कोई आपत्ति नही होगी,और बीच का बेहतर रास्ता भी यही होगा।


सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news