Important Posts

अरशद अली - शिक्षामित्र मामले पर डर का व्यापार करने वालों की चांदी - प्रदेश अध्यक्ष टीईटी संघर्ष मोर्चा २०११ : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

मित्रों कल से शिक्षामित्र मामले पर डर का व्यापार करने वालों की चांदी हैं,जो कि नितांत निन्दनीय कृत्य हैं....ऐसे धन के लोभियों को इसका फल ईश्वर अवश्य देगा,क्योंकि उसकी लाठी में आवाज़ नहीं होती।बात करता हूँ कल एनसीटीई अध्यक्ष द्वारा शिक्षामित्र भाईयों को टेट से छूट दिए जाने सम्बन्धी आदेश का आज बहुत नकारात्मक असर देखने को मिला।

इस सम्बन्ध में अपने समस्त टेट साथियों को अवगत कराना चाहूँगा कि-
कपिल सिब्बल जी जब देश के लिए गुणवत्ता परक शिक्षा व्यवस्था के उद्देश्य से शिक्षक पात्रता परीक्षा कांसेप्ट लेकर आए तो उन्होंने केन्द्र सरकार के सहयोग से ऐसी व्यवस्था व प्रावधान किया कि भविष्य में यदि एनसीटीई टेट नियमों में छूट देना भी चाहे तो भी न दे सके.. टेट से छूट केवल केन्द्र सरकार के अधिकार क्षेत्र में है और ऐसा करने की प्रक्रिया अत्यंत ही जटिल है,टेट से छूट देने के लिए केन्द्र सरकार को लोकसभा व राज्यसभा में प्रस्ताव लाना पडेगा और उसे विपक्ष की मौजूदगी में ध्वनि मत से इस प्रस्ताव को पारित करना होगा तभी यह कानून की शक्ल लेगा..अतः तनिक भी चिन्तित न हो।

यदि ऐसा हो भी गया तो न्यायालय का विकल्प खुला है हमारे लिए।मित्रों आजकल आडियों का चलन चला हैं भ्रामक प्रचार के माध्यम से धन उगाही का।
आज तक आलोचक हमारे कृत्य कार्यो का लाभ उठाकर आपकी जेब पर डाका डाल रहे हैं... कल मैं भी एक आडियों जारी करूँगा जिसमें आरटीई एक्टिविस्ट द्वारा कृत्य कार्यों का विवरण पूरा सत्य होगा... जिस भी साथी को हमारे द्वारा कृत्य कार्यों व वर्तमान का पूरा सत्य जानना हो वो अपना नाम व टेट क्रमांक टीम के वाट्सअप नंबर 9807289510 व 9917669137 पर मैसेज करके प्राप्त कर सकते हैं।

आरटीई एक्टिविस्ट टीम सीमित संसाधनों में आप सबके लिए सर्वश्रेष्ठ कार्य कर रही हैं।

शेष अगली पोस्ट में ...

आपका
अरशद अली (104 Gen Art)
प्रदेश अध्यक्ष
टीईटी संघर्ष मोर्चा २०११
आरटीई एक्टिविस्ट
8737924810
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news