Important Posts

हिमांशु जी की अनिला जी हुई मुख्य बाते

हिमांशु जी की अनिला जी हुई मुख्य बाते anila जी ने कहा देखिये हमें ये नहीं समझ आ रहा है कि जब 65% सैलरी की हिस्सेदारी केंद्र की है तो राज्य सरकार को दिक्कत क्या है ? शिक्षा मित्रों के साथ भी राजनीति हुई है इस पर हमने कहा कि मेम हम भी 2011 से राजनीति के शिकार हो रहे हैं उसको आज तक बीजेपी बसपा तक शांत रहे पर शिक्षा मित्र मुद्दे पर सभी की सहानुभूति अयोग्य लोगों के साथ है जबकि हम भी 3 लाख टेट पास है। अनिला जी ने कहा कि शिक्षको पर हो रही राजनीति दिक्कत का कारण है

उत्तरप्रदेश जिसके लिए सपा पूरी तरह से जिम्मेदार है परंतु अब ये सब पीछे छोड़कर आगे बढ़ना होगा आपको पूरी तरह हमारा सहयोग है।
अंत मैं अनिला जी ने ये बातें कही :
1) बीजेपी आपके साथ है परंतु अगर हम आपको वरीयता दें और उसके बाद शिक्षा मित्रो को भी कुछ न कुछ रोजगार उपलब्ध कराया जाए तो पर सीधे कहा कि हमें कोई दिक्कत नहीं है पर हमें हमारा अधिकार और सम्मान चाहिए उससे कोई समझोता नहीं करेंगे ।
2) विधिक तौर पर आपकी मुलाक़ात कानून मंत्री और एमएचआरडी से कराने की कोशिश की जाएगी जिससे कोई भी चीज़ डार्क में न रहे सभी सच सामने आये ।
3) योग्यता से कोई समझोता नहीं होगा बस आप गलत कदम न उठाएं ।
साथियों अनिला जी के साथ आज हुई मुलाक़ात बढ़िया रही क्योंकि पढ़े लिखे नेता अगर हो जाएं तो कोई दिक्कत नहीं । अनिला जी एक आईएएस अफसर की पत्नी है।और खुद भी एनजीओ का संचालन करती हैं ।
खैर मेम से हमने भी सीधे तौर पर आज बता दिया है कि बीजेपी क्या गलत कर रही है जैसे एसएम मुद्दे पर एनसीटीई वाली खबर , अनिल यादव काण्ड में सॉलिसिटर जनरल का इलाहाबाद जाकर पैरवी करना , यादव सिंह प्रकरण में सीबीआई की भूमिका , विकास के नाम पर संसदीय क्षेत्रों में बीजेपी सांसदों का शिक्षा मित्रों के लिए प्रेम और टेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से भेदभाव आदि कारण बनेंगे 2017 की स्थिति तय करने के लिए क्योंकि हमारी टेट की अवधि 2016 तक है उसके बाद चुनाव होंगे ।
आभार अनिला सिंह मेम जी को।
धन्यवाद अपना कीमती समय टीईटी मोर्चा उत्तरप्रदेश को देने के लिए।
हिमांशु राणा [प्रदेश अध्यछ]
टीईटी 2011 उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा
नोट : कल सारे काम पूरे करके आगामी मीटिंग के बारे में सूचित कर दूंगा।


सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news