Advertisement

नवंबर में प्रशिक्षुओं को मिलेगी सौगात : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

मैनपुरी, भोगांव : परीक्षा पास करने के बाद प्रशिक्षु से शिक्षक बनने के लिए मौलिक नियुक्ति के लिए प्रतीक्षारत जिले के प्रशिक्षु शिक्षकों को नवम्बर के पहले सप्ताह में सौगात मिल जाएगी। प्रशिक्षुओं को मौलिक नियुक्ति देने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। 27 अक्टूबर को बीएसए कार्यालय पर प्रशिक्षुओं की होने वाली काउंसि¨लग के लिए विभागीय कवायद तेज हो गई है।

प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया 2011 में चयनित होने के बाद जिले के शुरूआती दो चरणों के कुल 73 प्रशिक्षुओं ने सैद्धांतिक और क्रियात्मक प्रशिक्षण की अवधि को अगस्त में पूरा कर लिया था। इन सभी को शासन द्वारा आयोजित परीक्षा में शामिल कराया गया। सितंबर में शासन द्वारा परीक्षा के परिणाम को घोषित किए जाने के साथ ही प्रशिक्षुओं के मौलिक नियुक्ति को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गई थी। जिले में सभी प्रशिक्षुओं ने पहली बार में परीक्षा को उत्तीर्ण किया था। इन सभी प्रशिक्षुओं को मौलिक नियुक्ति दिए जाने के लिए शासन स्तर से दिशा निर्देश आने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा कार्रवाई तेज की गई है। मौलिक नियुक्ति देने के लिए अध्यापक सेवा नियमावली के नियमों के मुताबिक प्रशिक्षुओं को मौलिक नियुक्ति दिए जाने के लिए कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। 27 अक्टूबर को बीएसए कार्यालय पर महिला और विकलांग श्रेणी के प्रशिक्षु श्रेणी से तैनाती के लिए विकल्प पत्र भरवाया जाएगा। जबकि अन्य को शासनादेश के मुताबिक तैनाती दिएजाने की संभावना है। काउंसि¨लग प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवश्यक औपचारिकताओं को पूराकर जिला स्तर की चयन समिति के द्वारा प्रशिक्षुओं का अनुमोदन कराकर उन्हें शिक्षकबनने की सौगात दे दी जाएगी। प्रशिक्षुओं को स्कूलों में कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से ही वेतनमान दिए जाने की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिकेश यादव ने बताया कि प्रशिक्षुओं को शासनादेश केमुताबिक नियुक्ति दिए जाने के लिए विस्तृत कार्यक्रम जारी किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता के साथ काम को अंजाम दिया जाएगा।


सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news