Important Posts

Advertisement

गद्दार समाजवादी सरकार - आइये आपको अवगत कराते है माननीय बेसिक शिक्षामंत्री के कुछ बयानों से

मैं हमेशा से ये बात कहते आया हूँ कि शिक्षामित्रों के साथ सबसे बड़ी गद्दारी समाजवादी सरकार ने की है
पर ये उन्हें अपना मसिहां समझते रहे..
आइये आपको माननीय बेसिक शिक्षामंत्री के कुछ बयानों से अवगत कराते है....।


बयान_1‬
उ.प्र. सरकार ने केंद्र व NCTE से परमिशन लेकर शिक्षामित्रों को टेट से छूट दी थी।
बयान_2‬
केन्द्र उ.प्र. के शिक्षामित्रों के साथ सौतेला व्यव्हार कर रहा है। जब कांग्रेस की सरकार थी तो उत्तराखंड में शिक्षामित्रों को टेट से छूट दी गयी तो यू.पी. के शिक्षामित्रों के साथ ये भेदभाव क्यू..
शिक्षामित्र भाइयों अब अगर इतने पर भी आपकी आँख नही खुलती तो अन्धभक्ति का चश्मा लगाये रहें..
क्यू कि धूप कितनी भी तेज़ हो चश्मा तो छांव का ही एहसास कराता है..
फिर भले ही तन क्यू न जल जाये।।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news