Important Posts

Advertisement

एकता व संख्या बल के साथ बी.एस.ए पर बनाना है दबाव : एस.के.पाठक टी.ई.टी मोर्चा उ.प्र.

अपनी माँगो को लेकर विगत 4 दिनों से चल रहा अपना धरना सफलता के साथ सामूहिक निर्णय लेकर आज शाम से स्थगित कर दिया गया है । अब आगे हमे अपने - अपने जनपदों में इसी एकता व संख्या बल के साथ बी.एस.ए पर दबाव बनाना है
कि तत्काल विज्ञप्ति जारी करें और तब तक कार्य बहिष्कार चलता रहेगा कोई विद्यालय नही जायेगा ।
आज का दिन भी सफलताओ का दिन था। और द्वित्तीय चरण के लिए परीक्षा कार्यक्रम घोषित हो चुका है । 16 व 17 नवम्बर को परीक्षा होगी । 20 अक्टूबर तक फॉर्म भरे जायेंगे । और आपने विगत 4 दिनों से जो प्यार और सहयोग प्रदान किया उसके लिए आपका आभारी ! कुछ लोग अभी भी आना चाह रहे है उनसे यही कहना है कि वे इलाहाबाद न आकर के अपने जिले के बी.एस.ए. पर दबाव बनाये । शेष विस्तार से बाद में ......
सत्यमेव जयते !
सधन्यवाद !
आपका
एस.के.पाठक
टी.ई.टी मोर्चा उ.प्र.

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news