Advertisement

मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन को जल्द लिखेंगे पत्र

Ncte सचिव जुगलाल सिंह जी ने शिक्षा मित्रों के प्रतिनिधि मण्डल को आश्वासन दिया की वो
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन को जल्द लिखेंगे पत्र। मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि टेट संघर्ष मोर्चे के नेता चंदाचोरी करके रुपया पैदा करते हैं लेकिन चन्दा माँगने के लिए जिस तरह भय का माहौल पैदा किया जाता है उससे मुझे दिक्कत होती है ,,,,,,,

बिना किसी वजह के टेट मेरिट समर्थकों को डरा हुआ देख कर मुझे अपार दुःख होता है ,,,, यदि मोर्चे के नेतागण ऐसी कोई युक्ति खोज सकें जिससे लोग बिना भयभीत हुए चन्दा देकर उन्हें मालामाल करें तो मैं उनकी सकारात्मक चंदाचोरी का विरोध नही करूँगा .......
मैं तो कहता हूँ कि यदि रुपया माँगना ही है तो विजय जश्न के लिए मांगो ना कि 26 तारीख के फर्जी केस का नकली हौवा खड़ा करके ,,,,, ये बात तो कोई शिक्षामित्र भी बता देगा कि हाईकोर्ट का कोई भी आदेश सुप्रीम के संरक्षण में हो रही भर्ती में बाधा नही डाल सकता ,,,, सफ़ेदा के जिन्न को मिली कुत्ते की मौत लोगों को याद रखनी चाहिए ......
26 तारीख की सुनवाई का भय दिखाकर वसूली की योजना बनाने वाले विधिवेत्ता सिर्फ यही बता दें कि जब सरिता शुक्ला का वकील यह कहेगा कि बेसिक शिक्षा नियमावली में बीएड + टेट शिक्षामित्रों का कोटा नहीं है तो आपका वकील आखिर कहेगा क्या ,,,,,, रही बात 2 नवम्बर की सुनवाई की तो उसके लिए अभी पर्याप्त वक्त है ,,,,, हो सकता है तब तक सारा परिद्रश्य ही बदल जाए .......


सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news