Important Posts

काउंसिलिंग में फिलहाल उन्हें ही मौका दिया जाएगा जो जनपद के डायट के अभ्यर्थी होंगे

सहायक अध्यापकों की भर्ती को काउंसिलिंग आज
कानपुर, जागरण संवाददाता: बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों की भर्ती को होने वाली काउंसिलिंग सोमवार को बीएसए कार्यालय में सुबह 10 बजे से शुरु होगी। काउंसिलिंग में फिलहाल उन्हें ही मौका दिया जाएगा जो जनपद के डायट के अभ्यर्थी होंगे। निजी कालेजों के अभ्यर्थियों के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

वहीं काउंसिलिंग को लेकर सारी तैयारियां विभाग की ओर से पूरी कर ली गई हैं। 15 हजार सहायक अध्यापकों के पदों पर होने वाली इन भर्तियों की काउंसिलिंग की शुरुआत पूरे सूबे में आज से होगी। नगर में 10 सीटों के लिए प्रक्रिया को संपन्न कराया जाएगा।
इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से कुछ दिनों पहले ही शासनादेश जारी कर दिया गया था। काउंसिलिंग प्रक्रिया में बीएसए को पारदर्शिता बरतने व अभिलेखों की कड़ी छानबीन के लिए निर्देश विभाग के आला अफसर दे चुके हैं। बीएसए विष्णुप्रताप सिंह ने बताया कि 10 सीटों पर होने वाली काउंसिलिंग के लिए पहले जनपद के डायट वाले अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर मौका दिया जाएगा फिर निजी कालेजों के अभ्यर्थियों को दूसरी मेरिट लिस्ट में मौका मिलेगा। कार्यालय में काउंसिलिंग से संबंधित प्रारुप को चस्पा कर दिया गया है। अगर किसी अभ्यर्थी को कोई परेशानी होती है तो वह प्रारुप देख सकता है, साथ ही कार्यालय में आकर संपर्क कर सकता है।
यह दस्तावेज जरूरी
अभ्यर्थियों को अपने साथ सभी अंकपत्रों के मूल व दो सेट छायाप्रतियां, बीटीसी प्रशिक्षण का प्रमाणपत्र, चार फोटो, शपथ पत्र के दो सेट साथ में लाने होंगे। इसके अलावा आरक्षण के पात्र अभ्यर्थी संबंधित प्रमाणपत्र की मूल व छायाप्रति साथ लाएंगे।


सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news