कल लखनऊ टीम और सीतापुर जनपद के प्रशिक्षु साथियो के सहयोग के चलते बेसिक शिक्षा निदेशक श्री शर्मा जी ने सचिव महोदय को जिन प्रशिक्षुओं के 6 माह पूर्ण हो चुके है उनको मौलिक नियुक्ति के आदेश जारी करने के लिये पत्राचार किया है।
उक्त क्रम में आज अलाहाबाद टीम सचिव महोदय से रूबरू हो कर आदेश जारी करने सम्बन्धी वार्ता करेगी जैसा भी होता है सभी को सूचित किया जायेगा और यदि लेट लतीफी हुई तो 13 या 14 में पुरे प्रदेश के प्रशिक्षु आंदोलन को तैयार रहेंगे ।
अधिकाँश जिलो में प्रमाण पत्र का वितरण प्रारम्भ हो चूका है और मानदेय भी समस्त जिलो में 10 या 11 तक मिल जाने के निर्देश दे दिए गए है ।
सफेदा मुद्दा काला हो गया है उसको लेकर बेफिक्र रहे ।
धन्यवाद ।
चन्द्रमणि दीक्षित
राष्ट्रीय अध्यक्ष😊टी ई टी संघर्ष मोर्चा