Important Posts

Advertisement

by Ganesh Dixit - Maulik niyukti, Training exam, mandey, va rikt seats ke sambandh mein

आज लखनऊ सीतापुर की संयुक्त टीम ने अधिकारियों से मुलाकात की कोशिश की,सचिव व scert निदेशक उपस्थित नहीँ थे !बेसिक डाईरेक्टर से मुलाकात हुई और उनसे मौलिक नियुक्ति आदेश जारी करने को दबाव बनाया तो उन्होंने कहा की हम कल ही प्रस्ताव बनाकर बेसिक शिक्षा परिषद को भेज देंगे,मौलिक नियुक्ति की अग्रिम कार्यवाही सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा द्वारा की जायेगी !
अत : अब हम इलाहाबाद टीम से आशा करेंगे की वो सचिव बेसिक शिक्षा परिषद पर दबाव बनाकर जल्द से जल्द आदेश करवाकर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करवायें !हम कल पुनः सचिव व निदेशक से मिलकर हर हाल में प्रस्ताव भिजवा देंगे !
इसके अलावा अभी बेसिक शिक्षा मंत्री श्री रामगोबिन्द चौधरी जी से भी मुलाकात हुई,उन्होंने भी जल्द मौलिक नियुक्ति का आश्वाशन दिया है !
हम प्रयासरत हैं,कल scert निदेशक से मिलकर आगामी परीक्षा,मानदेय व शेष सिट्स को जोड़े जाने पर चर्चा करके दबाव बना जल्द से जल्द करवाने का प्रयास करेंगे !
सन्घेय शक्ति सर्वदा !
जय हिन्द जय टीईटी !!

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news