Important Posts

Advertisement

मौलिक नियुक्ति सम्बन्धी जल्द ही आप मूल रूप में सहायक अध्यापक पद पर होंगे : Ganesh Dixit

मौलिक नियुक्ति सम्बन्धी विज्ञप्तियाँ जिलेवार आ रहीं हैं,जल्द ही आप मूल रूप में सहायक अध्यापक पद पर होंगे ! कल टीईटी मोर्चा का एक प्रतिनिधिमण्डल डाइरेक्टर बेसिक श्री डी.बी.शर्मा जी व scert डाइरेक्टर श्री एस वी सिंह से मिला, डाइरेक्टर सर श्री डी बी शर्मा जी ने देखते ही मौलिक नियुक्ति जल्द ही मिलने की बात बताते हुये बधाई दी और 72825 भर्ती से बेसिक शिक्षा के काया कल्प की भी आशा जाहिर की व हमारे द्वारा गत माहों में विद्यालय में किये गये कार्य पर संतुष्टि जाहिर की !

हमने डाइरेक्टर सर से प्रशिक्षुओं की आर्थिक स्थिति बताते हुये मानदेय की स्थिति जाननी चाही,इसके प्रतित्युत्त्त्तर में उन्होंने मानदेय को सहायक अध्यापकों के वेतन के साथ स्वीकृत करके जिलों को भेजा जा चुका है और कुछ जिलों में दे भी दिया गया है,जल्द ही सभी जिलों के प्रशिक्षुओं को मिलने की बात कही, इसके अलावा हमने मौलिक नियुक्ति की प्रक्रिया में bsa द्वारा लिये जा रहे इतने अधिक समय की चर्चा करके इसे जल्द से जल्द पूर्ण करवाने की माँग की,इसके जवाब में उन्होंने जिले की चयन समिति को पूर्ण अधिकार प्राप्त बताया पर उन्होंने कहा की नवम्बर में त्योहार और अवकाश को देखते हुये 26-27 में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद व सभी bsa को अवकाश पूर्व मौलिक नियुक्ति देने का निर्देश भेजे देंगे,जिससे आपकी दिवाली अधिक मंगलमय माहौल में मने ! इससे पूर्व हम डाईरेक्टर scert से मिलकर रिक्त व भरे पदों की जानकारी जाननी चाही तो उन्होंने अगले सप्ताह रिक्त सीटों को शीघ्र भरने के सख्त आदेश देकर sc के लिये डाटा मंगवाने की बात बताई, आरक्षित सीटों के नियमानुसार उपलब्ध ना होने पर सामान्य चयन से भरने की बात दोहराई,जूनियर में जाय्निंग के कारण रिक्त सीटों को दोबारा भरने के लिये जब कुछ साथियों ने बोला तो उन्होंने इस पर जल्द ही मीटिंग कर निर्णय लिये जाने की बात बोली ! इसके अलावा कई जिलों में हमारे साथियों पर की गयी कारण बताओ नोटीस और बर्खास्तगी की कार्यवाई की बात की तो उन्होंने कहा की परीक्षा उपरांत आप बेसिक शिक्षा परिषद अधीन हैं क्योंकि आपका कार्यक्षेत्र उसी के अधीन है अत : ये उनके अधिकारक्षेत्र में है,अनियमितता पर कार्यवाही पर वह खुद ही जिम्मेदार है ! इसमें scert का ज्यादा रोल नहीँ है ! मित्रों, अब हमारा प्रयास मौलिक नियुक्ति को जल्द से जल्द करवाने का होगा ! इस पर विचारों को साझा करने व रणनीति के निर्धारण हेतू 25 अक्टूबर को बारदरि पार्क में आहूत मीटिंग में सभी सक्रिय सदस्य आमंत्रित हैं ! गत चार वर्ष पूर्व नवम्बर माह में ही हमारा मोर्चा स्वरूप लेने लगा था,तब हम कुछ लोग ही हुआ करते थे,धीरे धीरे इसका स्वरूप वृहद होता गया,नये नये साथियों ने इसे नया रूप दिया,उत्तर प्रदेश की राजनीति से लेकर सामाजिक व वेचारिक क्रांति के रूप में टीईटी मोर्चा ने नींव रखते हुये शंखनाद किया जिसके परिणामस्वरूप वर्तमान समय में चर्चा का विषय बेरोज़गारी और सम्बन्धित भर्तियां बनी हुई है ये हमारी जगाई अलख का ही नतीजा है ! खैर,हम सत्य और न्याय की पतवार साधे रहे और निरंतर सफलता का वरण करते आगे बढ़ते जा रहे हैं, हालाँकि इस संघर्ष के दौर में हमारी संख्या 20-25 से बढ़कर लाखों में हुई वहीँ हमारे कुछ साथी हमें बीच में ही हमेशा के लिये छोड़ स्वर्गवासी हो गये,उन सभी को नमन ! तो कुछ साथी अपने अपने नीह्तार्थ उद्देश्यों की पूर्ति हेतू अपने अपने अलग अलग संगठन बनाकर लगे हुये हैं,हम उनके किये सहयोग के लिये भी आभारी हैं ! हम अनवरत रूप से सत्य व न्याय के पथ पर गतिमान हैं,सक्रियता और सकारात्मकता के साथ एकजुटतापूर्ण मौन कार्य को प्रतिफलित करना ही हमारी शक्ति और विजय का एकमात्र कारण है ! आश्वस्त रहिये,विवेकपूर्ण देखिये व स्थिति व परिस्थितियों का विवेचन कर एकजुट रहें !

शेष 25 को मीटिंग में...
सन्घे शक्ति सर्वदा !
जय हिन्द जय टीईटी !!


सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news