Important Posts

Advertisement

टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की पीड़ा सीएम को सुनाएंगे MLC : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

गोरखपुर (एसएनबी)। 2011 के उच्च प्राथमिक स्तर के शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण (अपर प्राइमरी यूपी टीईटी-2011) सामाजिक विज्ञान व भाषा के अभ्यर्थियों की पीड़ा साझा करते हुए एमएलसी देवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि पात्रता परीक्षा पास करने के बाद भी उच्च प्राथमिक टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी बेरोजगार हैं

जबकि शिक्षकों की कमी के कारण एकल विद्यालयों में प्राय: ताला लटक जा रहा है। पीड़ित अभ्यर्थियों की व्यथा सुनने के बाद एमएलसी देवेद्र प्रताप सिंह ने कहा कि टेट पास बीएड बेरोजगारों व उच्च प्राथमिक स्तर के सामाजिक विज्ञान व भाषा के उच्च टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का समायोजन प्राथमिक व उच्च प्राथमिक शिक्षा के उन्नयन के लिए बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि बैसे भी उच्च प्राथमिक स्कूलों में योग्य शिक्षकों का घोर अभाव है। अब जब उसी परीक्षा को पास कर प्राथमिक स्तर पर प्रशिक्षु शिक्षक व उच्च प्राथमिक स्तर पर गणित व विज्ञान विषय के अध्यापक नियुक्त किये जा रहे हैं । ऐसे में सामाजिक विज्ञान व भाषा के सफल टेट अभ्यर्थियों का समायोजन न होना समझ से परे है। इन अभ्यर्थियों को ओवरऐज हो जाने का खतरा भी सता रहा है। अगर यह भर्ती 2011 के टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को ध्यान में रखकर नहीं हुई तो ये वैसे ही योग्यतम होते हुएभी शिक्षक बनने से वंचित हो जाएंगे। अभ्यर्थियों के तर्कसंगत मांगों का समर्थन करते हुए एमएलसी ने उन्हें आास्त किया कि वह उन्हें न्याय दिलाने का वह भरपूर कोशिश करेंगे तथा मामले को युवा मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाएंगे। उन्होंने कहा कि जिस तरह गणित व विज्ञान के अपर टीईटी अभ्यर्थियों की सीधी भर्ती हो रही है ठीक उसीप्रकार इनकी भी नियुक्ति होनी चाहिए।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ 
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news