Advertisement

प्रमाणपत्र वितरण news updates परीक्षा नियामक कार्यालय से : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

जैसा कि आपको अवगत करा दिया गया था .... परीक्षा नियामक कार्यालय से प्रमाणपत्र वितरण का कार्य कल से ही प्रगति पर है ...परन्तु अभी भी अधिकांश जिलों के डाइट से कर्मचारी इलाहाबाद प्रमाणपत्र लेने नहीं आये है .....

जानकारी देना चाहता हूँ कि परीक्षा नियामक से सभी डाइट पर फ़ोन द्वारा सूचना दी जा चुकी है ....कल पुनः सभी को फ़ोन द्वारा सूचना दी जाएगी ....लिखित में कोई सूचना किसी भी डाइट पर नहीं दी जाएगी .... सभी जिलों के एक्टिव साथी अपने जिलों की डाइट पर दबाव बनायें ...ना मानने पर वहाँ से अथॉरिटी लेटर बनवा कर स्वयं इलाहाबाद से लेकर जायें ..
इलाहाबाद में आज डाइट द्वारा परीक्षा नियामक से लगभग 1.30 पर बजे प्रमाणपत्र प्राप्त किये गए ...आज शाम 7 बजे तक कुल 7 ब्लॉक्स के द्वारा अपने प्रमाणपत्र प्राप्त कर लिए गए ..जबकि बचे हुए 14 ब्लॉक्स का प्रमाणपत्र अभी भी डाइट पर है ..जिसे ABRC द्वारा या ABRC द्वारा प्राप्त अथॉरिटी से कोई भी साथी प्राप्त कर सकता है ..
प्रमाणपत्र कल निर्गत होने के बाद अब लखनऊ टीम को निश्चित ही 7 तारीख़ को निदेशक डी बी शर्मा जी से मुलाकात करके उनके वादे की याद दिलाकर कल ही मौलिक नियुक्ति के सम्बन्ध में आदेश जारी करवा देना चाहिए ... अब शान्त रहने का वक़्त नहीं है ... या तो मौलिक नियुक्ति का शासनादेश जारी हो अन्यथा नए आन्दोलन की तारीख निश्चित की जाये ...
सोरांव ब्लाक के सभी साथियों का प्रमाणपत्र मैंने प्राप्त कर लिया है ..जिसे कल सुबह सभी साथियों को 8.45 से 9.15 के बीच वितरित कर दिया जायेगा ...
धन्यवाद ...

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news