Important Posts

Advertisement

हिमांशु राणा ने टेट अभ्यर्थी को बताया राम की सेना और शिक्षामित्रों को रावण की: TET की जीत तय : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

आज ही के दिन अन्याय पर न्याय की , बुराई पर अच्छाई की और जो नीतिसंगत होता है उसकी जीत हुई थी |
विजयदशमी सभी जानते हैं , भगवान् श्री राम ने रावण के साम्राज्य को ख़त्म किया परन्तु कभी सोचा है कि पुरातन से चली आ रही इस प्रथा को हम क्यूँ मनाते हैं ?


आज हमारे उत्तरप्रदेश में ठीक वैसे ही हालात पैदा हो रहे हैं | हठी, अधर्मी , नापाक मंसूबों से बनी इस सरकार को हम टेट रुपी वानर सेना को दफ़न करके ही रहेगी |
२०११ से चलती आ रही लड़ाई आज उस मुकाम पर है कि पूरे परिवार को सोते जागते टीईटी ही सपने में आ रही है | पढने का अंदाज अलग है पर देखिये एक ही वाक्य के दो रूप :
अखिलेश को मैंने मारा |
अखिलेश को “मै” ने मारा |
खैर अब इनका साम्राज्य हम 90% ख़त्म कर चुके हैं और बचा कूचा १०% के लिए हम तैयारी कर रहे हैं |
आज ही के दिन एक देश ऐसा भी है जहाँ रावण को पूजा जाता है और भगवान् श्री राम को गलत ठहराया जाता है | रावण अज्ञानी या मूर्ख नहीं बस उसकी जिद थी कि गलत करके मैं प्रभु राम के हाथ से मुक्ति पाऊं | उसका ज्ञान इतना था कि उसे पता था कि जो वो कर रहा है वही उसकी मृत्यु का कारण बनेगा और हुआ भी वही परन्तु उसको ये इसलिए करना था कि भगवान् स्वयं उसे मुक्ति दें |
परन्तु यहाँ अखिलेश यादव जी को क्या मिल रहा है समझ नहीं आ रहा है क्यूँ अपेक्षित हैं हम योग्य लोगों से समझ के बाहर है , हाँ ये सही कह सकते हैं आप “विनाशकाले विपरीत बुद्धि” |
हम टीईटी उत्तीर्ण ने भी जिद पकड़ी हुई है कि साम्राज्य ख़त्म करके ही दम लेंगे और अपना अधिकार और सम्मान पाकर रहेंगे | यहाँ दो चीज़ हैं टीईटी उत्तीर्ण हर एक अभ्यर्थी = राम जी पर अखिलेश यादव उनके बराबर नहीं है क्यूंकि रावण मूर्ख नहीं था | बाकी रावण की सेना यानी शिक्षा मित्र खेमा २०१४ लोक सभा चुनाव को देख ले किसका पडला भारी है |
आपसे कई दिनों से विस्तृत चर्चा समयाभाव के कारण नहीं हो पा रही थी तो
आज के पावन दिन काम से थोडा समय निकालकर आपसे कुछ बातों को स्पष्ट कर देना चाहता हूँ :
एनसीटीई का मुद्दा :
खबर पढ़िए ध्यान से और खुद प्रश्न कीजिये माननीय उच्च न्यायालय के आदेश में उल्लेखित टिपण्णी कि “ये तो कभी अध्यापक नहीं थे “ , स्पष्ट जवाब आपको मिल जाएगा | बात रही एनसीटीई की तो ठीक है करे और बताये हमें कि क्या हैं ये क्यूंकि हमारे पास भी एनसीटीई की ही आरटीआई हैं जिसमे साफ़ उल्लेखित है कि ये कभी 23 अगस्त २०१० से पूर्व शिक्षक पद नियुक्त नहीं थे यानी ये सेवारत नहीं थे तो उसकी तस्वीर एकदम साफ़ हो जाएगी | 23 अगस्त २०१० की अधिसूचना में सेवारत शब्द है नाकि शिक्षा मित्र और ये उसे अगर अम्मेंड करा भी रहे हैं तो एनसीटीई माननीय उच्च न्यायालय के वक्त कहाँ थी ? जो लीगल टर्म्स एक बार हो चूका है वह हो चूका है और एनसीटीई में तो इनका पूरा चिटठा हाथ में दे दिया है कि ये क्या थे और क्या किया है यूपी सरकार ने इनके साथ | इस बात का उल्लेख माननीय उच्च न्यायालय वृहद पीठ के आदेश में भी है कि एनसीटीई को इनकी ट्रेनिंग वापस ले लेनी चाहिए |
एनसीटीई का मुद्दा अहम् नहीं है और आप कोर्ट को दलीलों पर जीतते हैं नाकि मीडिया के थ्रू अगर अम्मेंड होता भी है तो उसे भी कोर्ट में चैलेंज किया जाएगा |
२ नवम्बर के लिए :
साथियों मेरी एसएलपी तैयार है बस सही समय का इन्तेजार है उसके लिए बाकी २ नवम्बर के लिए स्थिति साफ़ कर दूँ उस दिन भी शिक्षा मित्रों का मुद्दा हम उठाएंगे उसके अलावा कुछ नहीं होगा अभी के लिए और वही हम रिक्त पदों के लिए अवगत भी करायेंगे अपनी और सरकार की वास्तविक स्थिति |
एक चीज़ और स्पष्ट कर दूँ आप सभी को २५ फ़रवरी की भाँती स्थिति न ही बने तो ही बेहतर है क्यूंकि आज बड़ी अम्मा सभी बनने को तैयार हैं और आपको २ नवम्बर को ही नियुक्ति पत्र दिलाने के वादे करके अपने ऐश्वर्य के लिए धन उघाई करेंगे जबकि कोर्ट में कुछ है नहीं उनका आप देख सकते हैं शिक्षा मित्र केस से सबक ले सकते हैं बाकी आपकी मर्जी , हिमांशु राणा को आपके ६ माह चाहिए जैसा कि आपको मुंह पर स्पष्ट बोला भी था बाकी ऊपर वाला बलवान है प्रयास २ को ही किया जाएगा हर एक माध्यम से मुद्दा उठाने के लिए चाहे वो १०५/90 हो या आरटीई एक्ट का अनुपालन | जो अब आपसे नए नए एसएलपी पीआईएल आईए तैयार कर रहे हैं उनसे ये पूछिए आज तक कौन सा आदेश लाये हैं जबकि आपको अवगत करा दूँ 167/2015 Himanshu Rana & oths Vs Union of India & othrs पर 4 आदेश 10 अप्रैल , 15 मई , 6 जुलाई , 27 जुलाई २०१५ को हो चुके हैं जिनमे क्रमशः आरटीई एक्ट के अनुपालन के लिए हमारी नियुक्ति , शिक्षा मित्रों के केस पर नोटिस , शिक्षा मित्रों पर स्थगनादेश , हाई कोर्ट के लिए निर्देश |
आपको २ मोर्चों पर लड़ना है अब 167/2015 Himanshu Rana & oths Vs Union of India & othrs. के लिए और शिक्षा मित्र केस को क्यूंकि यहीं से हमारे लिए रास्ते खुलेंगे और अब शिक्षा मित्र केस मेरे लिए मेरी प्रतिष्ठा का सवाल है क्यूंकि हर एक टीईटी अभ्यर्थी से जो वादा किया है उनका सम्मान दिलाने का उसके लिए मैं अब दोगुनी तेजी से लगा हूँ और प्रतिबद्ध हूँ कि घर तभी जाऊंगा जब पापा से किया गया वादा पूरा कर लूँगा | इसके लिए मुझे आपके साथ की जरूरत है |
भ्रामक स्थितियां :
साथियों आप जानते ही हैं कि एक विभीषण भी था पर वो भी सच के साथ हुआ था पर हमारे मोर्चे में कई विभीषण (झूठ के साथ वाले) है जो हमारे से अपेक्षा करते हैं और लगातार हमारे और अब तो हमारे घरवालों के लिए भी नीच टिपण्णी कर रहे हैं तो उनके लिए बस एक जवाब है मेरे पास कि इतनी गिरी हुई हरकत आप हमारे सामने आकर करें तो जाने बाकी आपके भोंकने से मेरे ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ता है क्यूंकि आज टीईटी अभ्यर्थियों के बीच मुझे सम्मान मिला है तो मेरे काम की वजह से और उन्हें जिले जिले जाकर हर चीज़ का हिसाब भी दिया हूँ इसके अलावा आप स्वतन्त्र हैं कुछ भी कहने के लिए |
यहाँ अपने चयनित अभ्यर्थियों से एक बात कहना चाहूँगा कि मोर्चे के कुछ स्वयंभू अभी हाल ही मैं इलाहाबाद में हुए धरने में शिक्षा मित्र केस के लिए खुद का श्रे बता रहे थे तो उन्हें अवगत करा दूँ कि किसने कितनी मदद की है हमसे सम्मुख होकर कहे और आप कितने पीड़ित थे हमारे लिए पिछले ४ वर्षों में पता चल गया है हमें क्यूंकि अगर IA no. 2,3/2015 in WP © 167/2015 Himanshu Rana & oths Vs Union of India & othrs नहीं होती तो आपका सम्मान भी आपको नहीं मिलता बाकी चेक तो आप साझा करके ही आये थे उस वक्त | ये बात सभी चयनितों के लिए नहीं ये उनके लिए है जो पिछले ४ वर्षों से मोर्चे को राजनीति का शिकार बनाते आये हैं , ये बात उनके लिए है जो मेरिट १०० तक लाये थे , ये उनके लिए है जो आज भी बाज नहीं आ रहे हैं और पीठ में छुरे भोंकने को तैयार रहते हैं | खैर हर एक उस चयनित का आभार जो मदद के लिए तैयार रहता है और हमारी मीटिंग में भी पहुँचता है |
अधिवक्ताओं के लिए :
साथियों याद करिए 25 फ़रवरी 27 जुलाई और 12 सितम्बर २०१५ जब-जब आपका सहयोग मिला है तब तब हमने वरिष्ठ अधिवक्ता खड़े किये हैं |
आगे भी रणनीति के तेहत अमित सर , नंदन सर और 2 सीनियर खड़े करेंगे पर आप बात न पकडें अगर सहयोग प्राप्त हुआ तभी |
बाकी परिणाम आपको इसी टीम से प्राप्त हुआ है नाकि कहीं और से |
मीटिंग के लिए :
25 अक्टूबर को लखीमपुर के जीआईसी ग्राउंड में सुबह 11 बजे से |
27 अक्टूबर को फतेहपुर के नहर कॉलोनी में सुबह 9 बजे से , इलाहाबाद के आजाद पार्क में आजाद जी की प्रतिमा के पास दोपहर २ बजे से |
27 अक्टूबर को बांदा में जिसका प्रोग्राम आपको बता दिया जाएगा |
आप अपने अपने जिलों में मीटिंग अवश्य करें , ऑडियो आप तक भिजवा दूंगा और यथासंभव सहयोग के लिए भी तैयार रहे |
इस न्याय की लड़ाई में हमारा एक ही अकाउंट चल रहा है जीतेन्द्र सिंह सेंगर का जो भी सहयोग करना चाहता है वो डायरेक्ट इसी में करे क्यूंकि कुछ जिलों में लोग हमारे साथ खिंचवाई हुई फोटो दिखाकर सहयोग ले रहे हैं और अपना धन उघाई का प्रोग्राम चालू किये हुए हैं | कोई भी हो उसमे चाहे चयनित ही करें पैसा एकत्रित करके अकाउंट में भिजवायें स्वयंभू को न दें हमारे नाम पर क्यूंकि वे हमें नहीं देते हैं और हाँ आपसे ले भी लेते हैं |
अंत मैं आपसे बस ये ही कहना चाहता हूँ एकजुट हो , नकरात्मक न हो आप विजयी हैं और आने वाले समय में दिल्ली में विजयी की पताका फेहराने वाले हैं |
सरकार कोई सी हो धमाका टीईटी वाले ही करेंगे | मेरी भी बीजेपी वालों से लगातार बात चल रही है जो न्यायसंगत बातें कर रहे हैं हम उनके साथ हैं अन्यथा कोई नहीं |
मेरे लिए शिक्षा मित्रों का मुद्दा मेरी प्रतिष्ठा है और आपका सम्मान है , जब न्याय हमारे साथ है तो हमें भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है |
धन्यवाद
आपका
हिमांशु राणा
टीईटी २०११ उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा , उत्तरप्रदेश
नोट: इस पोस्ट को इतना शेयर करें कि ये बात हर एक टीईटी अभ्यर्थी तक पहुँच जाए और कोई भी संशय न रहे |

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news