अभी तक स्वार्थी लोगों ने इस मैटर को दवा कर रखा जिनके हाथ में भर्ती की कमान थी सभी इन पर आँख बंद करके भरोषा करते रहे पर इनके मुद्दे सिर्फ अपने अपॉइंटमेंट मिलने तक सीमित थे ये बात बाद में पता चली, देर से सही फर्जीयों को निकालने की कवायत सुरु तो हुई है
इसमें किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए, कुछ लोग डरा रहे हैं कि भर्ती लटक जायेगी ऐसा कुछ नहीं है हाँ भर्ती और सेफ हो जायेगी, अगर गलत लोगों को निकालकर सही लोगों लो उनका हक़ दिलाया जा रहा है तो सिर्फ गलत लोगों की आपत्ति जायज है ।
अब इस आर्डर पर भी कुछ महान लोग आपत्ति जरूर करेंगे और भर्ती लटकाने की साजिस करार देंगे ऐसे लोग इस पोस्ट पर तो कमेंट करने की हिम्मत नहीं कर पायेंगे पर मन ही मन जरूर कुढ़ेगें कहने की जरुरत नहीं है ऐसे लोग भर्ती के असली गद्दार हैं जिन्होंने पैसे देकर नंबर बढ़वा लिए थे और योग्यों का हक़ मार लिया था ....
इसमें किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए, कुछ लोग डरा रहे हैं कि भर्ती लटक जायेगी ऐसा कुछ नहीं है हाँ भर्ती और सेफ हो जायेगी, अगर गलत लोगों को निकालकर सही लोगों लो उनका हक़ दिलाया जा रहा है तो सिर्फ गलत लोगों की आपत्ति जायज है ।
अब इस आर्डर पर भी कुछ महान लोग आपत्ति जरूर करेंगे और भर्ती लटकाने की साजिस करार देंगे ऐसे लोग इस पोस्ट पर तो कमेंट करने की हिम्मत नहीं कर पायेंगे पर मन ही मन जरूर कुढ़ेगें कहने की जरुरत नहीं है ऐसे लोग भर्ती के असली गद्दार हैं जिन्होंने पैसे देकर नंबर बढ़वा लिए थे और योग्यों का हक़ मार लिया था ....
फर्जीवाड़ा प्रकरण
आया ऐतिहासिक आर्डर
48620/2015 सरिता शुक्ला की याचिका पर सभी फर्जियों को बाहर करने का आदेश हो गया ।
उदाहरण-* जिनका छः अंक से अधिक बढ़ा है वे बाहर होंगे ।* फर्जी रोल नंबर वाले बाहर होंगे ।* कोई भी फर्जी अब इस भर्ती में नहीं रह पायेगा ।* प्रथम रिजल्ट से अंतिम रिजल्ट मिलाने का आदेश हो गया।
अधिवक्ता : एके त्रिपाठी, अनिल विसेन।फर्जियों के इस भर्ती से दिन हुए पूरे।भारतीय न्यायपालिका - देर हैं अन्धेर नहीं।सत्यमेव जयते सर्वदा।
आपका अरशद अली