Important Posts

updates टेट संघर्ष मोर्चा बीएसए सहारनपुर और dios से मिला : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

आज टेट संघर्ष मोर्चा सहारनपुर का एक प्रतिनिधि मण्डल मै कुलबीर जसवंत नीरज दीपक रीता गुप्ता राम सिंह गौतम मनोज यादव बृजेश गुप्ता विनय शर्मा और अन्य बहुत से साथी प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष संदीप पंवार और जिला मंत्री संजय सैनी के नेतृत्व में बीएसए सहारनपुर और dios साहब से शीघ्र मौलिक नियुक्ति के सम्बन्ध में मिला ।
जिसमे बीएसए साहब ने इसी महीने मौलिक नियुक्ति देने का वायदा किया । इस सम्बन्ध में उन्होंने डाइट से परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले प्रशिक्षुओं का ब्यौरा आज ही उपलब्ध कराने के लिए ईमेल भेज दिया। उन्होंने डीएम साहब को भी अतिशीघ्र चयन कमेटी गठित करने के लिए पत्र लिखकर अनुरोध किया। उन्होंने सभी beo से रिक्त सीटो का ब्यौरा पहले ही मांग लिया था जो कि आज शाम उपलब्ध भी हो गया होगा।
इसके बाद प्रतिनिधि मण्डल dios सर के पास गया । उन्होंने bsa सर को हमारे सामने कॉल करके इसी माह नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण करने को कहा तथा उन्होंने डाइट में बात करके परीक्षा उत्तीर्ण प्रशिक्षुओं की सूचि जल्द ही bsa ऑफिस भेजने को कहा।
उपरोक्त दोनों अधिकारियो से हुई वार्ता सकारात्मक रही जिसके अनुसार हमे इसी माह नियुक्ति मिलने की पूर्ण सम्भावना है।
इसलिए प्रतिनिधि मण्डल ने यह तय किया की कल से समस्त प्रशिक्षु अपने अपने विद्यालय जाकर सुचारू रूप से शिक्षण कार्य में संलग्न हो जाये।
अगर किसी भी स्तर पर हमे यह लगता है कि इस प्रक्रिया में देरी की जा रही है तो हम फिर bsa ऑफिस का घेराव करेंगे। जिसकी सूचना उचित समय पर उपलब्ध करा दी जायेगी।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news