Advertisement

UPTET SANGHARSH MORCHA - कुछ बात है कि हस्ती मिटती नही हमारी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

30 November 2011 एक परीक्षा टीईटीऔर एक विग्यापन मानो कल की ही बात हो ,एक लंबी कानूनी लडाई जो आज भी जारी है हर कोई ऐरा गैरा नत्थू खैरा मुँह उठाए बेतहासा कोर्ट की तरफ़ भाग रहा है ,जो बाते फरवरी 2012 तक़ उठ जानी चाहिये थी
वो आज उठाई जा रही है कुछ लोग ,सरकार और बेशक़ शिक्षा मित्रो का एक वर्ग हमारी भरती का समूल नाश के लिये हाथ धो कर पडे है
और हम सभी निर्विकार भाव से किसी अन्होनी का इन्तेज़ार कर रहे है
"कुछ बात है कि हस्ती मिटती नही हमारी"
(1)-एक एस. के.पाठक को बर्खास्त कराने पर उतारू शिक्षामित्रो का एक समूह आज अपने अस्तित्व की लडाई लड़ रहा है.केवल एक 1.7 लाख पर और सरकार पर भारी पड़ गया तो जरा सोचिये 72825 यदि कुछ ठान लिये तो क्या होगा ????
(2)-सफेदा प्रकरण अब नाक़ से उपर जा रहा है ऐसे में स्थिति और गंभीर हो जाती है जब सरकार हमारे प्रतिकूल हो अब इस मुद्दे पर प्रभावी पैरवी जरुरी है
(3)-प्रदेश स्तरीय नेतृत्व कर्तागण एक दूसरे को आरोप प्रत्यारोप और नीचा दिखाने से यदि निव्रित हो गये हो तो इस स्थिति की गंभीरता को समझे .
समयातीत जो भी वाद कोर्ट के पास वर्तमान में दुर्भावनावश लाये जा रहे है उन पर कठोर कार्यवाही और सशक्त पैरवी की आवश्यकता है
(4)-मत भुलिये कि मौलिक नियुक्ति ,अगली परीक्षा से कही ज्यादा जरुरी Tet की अस्मिता की रक्षा करना है
(5)-2 November ज्यादा दूर नही है
हमे जो करना है
(a)-सफेदा आदि मुद्दो पर आप सभी के बहुमत की सहमति से एक advocates पैनल प्रभावी पैरवी हेतु खडा करना
(b)-मौलिक नियुक्ति तथा अगली परीक्षा हेतु प्रदेश स्तरीय टीम द्वारा संगत अथरिटी पर दबाव तथा मार्कशीट वितरण हेतु ज़िला स्तर पर दबाव समूह के रूप में कार्य करना
(c)-02 /11/2015 एससी की डेट हेतु अभी से तैय्यारी
(d)-भर्ती में अनावश्यक टाँग अड़ानेवालो नकारात्म्क समूह के प्रति कोर्ट पैरवी द्वारा ये प्रयास करना कि कोर्ट उन पर भारी अर्थदंड/दंड अरोपित करे
उपरोक्त के सन्दर्भ में आप सभी के सुझाव व समर्थन से 2-3दिन में कोई ठोस निर्णय ले लिया जायेगा
आपका अपना
UPTET SANGHARSH MORCHA
हर कदम पर आपके साथ.
आपके विस्वास सुझाव और सहयोग के लिये अग्रिम आभार
अंतत:
(क)-मौलिक नियुक्ति पर रोक संबंधी कोई आदेश वर्तमान मे अस्तित्व में नही है
(ख)-मौलिक नियुक्ति तथा अगली परीक्षा
कब तक़ ?????
इस संबध में कोई स्पस्ट तिथि या टाइम फ्रेम शासन स्तर से लिखित रूप से घोशित/प्रस्तावित नही है
सभी से करबद्ध प्रार्थना और अपील है कि अतीत के कटु अनुभवो/व्यवाहारो को भुलाकर एक दूसरे को उसकी जानी अनजानी गलतियो को सहर्ष माफ़ करते हुए एकजुट हो जाय क्योंकि अब आपका सामना सरकार ,शिक्षामित्रो के एक समूह के साथ -2 अपने घर के विभीषनो से भी है

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news