Important Posts

Advertisement

नियुक्ति पत्र न मिले, गुस्साए प्रशिक्षु : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News


जागरण संवाददाता, एटा: सकीट रोड स्थित बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर शनिवार को प्रशिक्षु शिक्षकों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने नियुक्ति पत्र न वितरित किए जाने पर रोष व्यक्त किया। प्रशिक्षु शिक्षकों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर जल्द नियुक्ति पत्र बांटे जाने की मांग की। प्रशिक्षु शिक्षकों का कहना था कि बेसिक शिक्षा परिषद ने प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2011 के तहत छह माह का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके अभ्यर्थियों को परीक्षा

के बाद मौलिक नियुक्ति देने के आदेश दिए थे। परिषद ने इस बावत यह भी निर्देश दिए थे कि विज्ञप्ति जारी होने के 15 दिन के अंदर प्रशिक्षु शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दे दिए जाएं। इसके बावजूद जनपद में 23 अक्टूबर को विज्ञप्ति जारी की गई और चार-पांच नवंबर को प्रशिक्षु शिक्षकों की काउंसलिंग कराई गई। प्रशिक्षु शिक्षकों ने बताया कि शनिवार को 15 दिन पूरे हो चुके हैं, लेकिन शिक्षा विभाग ने अब तक उनको नियुक्ति पत्र जारी नहीं किए हैं। इसके साथ ही सोमवार से स्कूलों में दीपावली का अवकाश हो रहा है। जिससे उनकी चिंता बढ़ी हुई है। प्रशिक्षु शिक्षकों ने जिलाधिकारी निधि केसरवानी को ज्ञापन देकर नियुक्ति पत्र दिलवाने की मांग की है। मांग करने वालों में संजय सिंह, अखंड प्रताप, इमरान, सत्य प्रकाश, रूचि रायजादा, पूनम, अनिल, जयवीर, बलराम, रूद्र प्रताप, रमन कुमार, चंद्रवीर, मुरारी, मोनिका अग्रवाल, राजकुमार, अरविंद समेत तमाम प्रशिक्षु शिक्षक शामिल हैं।






ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news