समायोजित शिक्षकों का प्रदर्शन अब सोमवार से : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

ललितपुर। उत्तर प्रदेश दूरस्थ बीटीसी शिक्षक और शिक्षामित्र संघ के बैनर तले समायोजित शिक्षकों ने लेखाधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उनका आरोप है कि अवशेष देयकों के भुगतान में रोडे़े अटकाए जा रहे हैं, जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

शिक्षामित्रों ने सोमवार से प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।

कंपनी बाग में दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के तत्वावधान में आयोजित बैठक के दौरान शिक्षामित्रों का एरियर व मानदेय का भुगतान नहीं होने पर रोष व्यक्त किया गया। मंडल अध्यक्ष झांसी नंदराम यादव ने आरोप लगाया कि सरकार ने न तो वेतन और न ही भुगतान रोकने के आदेश दिए हैं।

इसके बाद भी शिक्षामित्रों को मानदेय व समायोजित शिक्षकों को देयक भुगतान के लिए भटकना पड़ रहा है। महत्वपूर्ण बात यह है कि बीएसए कार्यालय ने देयक भुगतान के लिए बिल भी लेखा कार्यालय में भेज दिए हैं। लेकिन, किसी देयक का भुगतान नहीं किया जा रहा है। जब इस संबंध में विभागीय अधिकारियों से बातचीत की जाती है तो उन्हें बिल नहीं मिलने का कारण बताया जाता है।

बैठक उपरांत उपजिलाधिकारी सदर के नाम संबोधित ज्ञापन तहसीलदार अवधेश निगम को सौंपा। शिक्षामित्रों ने चेतावनी दी कि यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो 16 नवंबर से बीएसए कार्यालय परिसर में प्रदर्शन किया जाएगा।

इस मौके पर राघवेंद्र यादव, नीलम रिछारिया, कांशीराम, राजकुमार झा, उर्मिला झा, वीएम दुबे, राजेश निरंजन, सिकंदर यादव, राजेंद्र यादव, माधौ निरंजन, रेखा रानी, राजकुमार झा, रामकिशन, हरिदास, माधव सिंह आदि शामिल रहे। इससे पहले संगठन ने शनिवार से प्रदर्शन की घोषणा की थी। लेकिन, कार्यालयों में अवकाश होने के कारण अब इसे सोमवार से कर दिया गया है।

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news