Important Posts

Advertisement

टीईटी संघर्ष मोर्चा कोर्ट की लड़ाई से हम जीतेंगे जंग : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

फतेहपुर : बीटीसी की ट्रेनिंग के और शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) पास करने के बाद नौकरी से जूझ रहे प्रशिक्षुओं ने बैठक कर नाराजगी जताई। कहाकि हमने कोर्ट से हक पाने के लिए लड़ाई छेड़ी है। सुप्रीम कोर्ट में हमें आस्था है हम लड़ाई जीतकर रहेंगे।
टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को नहर कालोनी मैदान में हुई। साथियों की लड़ाई के अगुवाकारों में शामिल एवं जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह सेंगर ने कहाकि ¨बदुवार जानकारी दी। कहाकि प्राथमिक शिक्षक भर्ती में हमारे हक को मारा गया है। 72825 में हमारे साथ छलावा हुआ है। कोर्ट ने जो दायरा तय किया है उसमें आरक्षित वर्ग में 90 अंक व अनारक्षित वर्ग में 105 अंक पाने वाले ऐसे विशेष आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को प्रत्यावेदन देने को कहा है। जिन्हें लगता है कि उनका सेलेक्शन नहीं हो पा रहा है। ऐसे अभ्यर्थी प्रत्यावेदन देंगे इस पर सचिव बेसिक शिक्षा परिषद एक कमेटी बनाकर कोर्ट को कारण बताएंगे। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने यह भी कहा है कि प्रदेश में रिक्त पड़े 4 लाख पदों की भर्ती योग्य पात्र अभ्यर्थियों से कराई जाएगी। महामंत्री रामबाबू पाल ने कहाकि हमारा संघर्ष अंतिम चरण पर है टीईटी पास अभ्यर्थी अपने हक अपने अधिकार के लिए संगठन का साथ दें। कोषाध्यक्ष राजेश सैनी ने कहाकि आगे 4 तारीखों में होनी वाली सुनवाई के लिए सहयोग किया जाए। बैठक में प्रवीण यादव, प्रणव जौहरी, धर्मेंद्र, मनोज, मिलन, सूर्यकांत, धर्मेंद्र, सुरेश सचान, दिनेश तिवारी, हरिनारायण आदि मौजूद रहे।बैठक करते टीईटी संघर्ष मोर्चा के सदस्य।

टीईटी संघर्ष मोर्चा ने साथियों के साथ बैठक कर रणनीति की साझा
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/


ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news