Important Posts

Advertisement

शिक्षक भर्ती में जबरदस्त धांधली : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

प्रदेश में 15 हजार शिक्षक भर्ती के तरीकों पर अभ्यर्थियों ने सवाल उठाते हुए फिर से अंतरिम सूची जारी करने की मांग की है। इस सम्बन्ध में उन्होंने डीएम को ज्ञापन भी सौंपा है।

बीटीसी प्रशिक्षु ओमेंद्र पटेल, नरेंद्र गुर्जर, अजीत शुक्ला, सत्येंद्र ने डीएम को दिए ज्ञापन में वर्तमान में गतिमान १५००० शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर कई सवाल खड़े किए हैं।
 बीटीसी प्रशिक्षुओं का कहना है कि प्रशिक्षण ही एक दिसंबर 2011 से प्रारंभ हुआ था। इस पर यह लगाये आरोप :
  • इसलिए बिना प्रशिक्षण शुरू हुए ही यूपीटीईटी 2011 कैसे वैध हो सकता है? 
  • यूपीटीईटी -2013 के पंजीकरण की अंतिम तिथि 13 मई थी उस समय बीटीसी 2012 की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा भी संपन्न नहीं हुई थी,तो फिर वैध कैसे?
देश की एनसीटीई के मानक के अनुसार यूपीटीईटी परीक्षा में शामिल होने के लिए बीटीसी उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष की परीक्षा में शामिल होना जरूरी है। 2012 से लेकर 2012 के कुछ अभ्यर्थियों ने सीटीईटी 2015 का अंकपत्र लगाया है, जिसका परीक्षाफल एक अप्रैल 2015 को जारी किया गया है जबकि 15 हजार शिक्षक भर्ती में आवेदन की अंतिम तिथि 5 मार्च थी। इस स्थिति में पांच मार्च के बाद घोषित सीटीईटी रिजल्ट वाले अभ्यर्थी कैसे भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। इस मौके पर प्रदीप सिंह, दुर्गेश, कपिल आदि मौजूद रहे।

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news