Important Posts

शिक्षामित्र समायोजन को कैसे व किस तरीके से बचाया जाय , शिक्षामित्र संघ भिड़ा रहा जुगाड़ दिल्ली में : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की टीम इस वक़्त दिल्ली में शिक्षामित्र समायोजन को कैसे, व किस तरीके से बचाया जाय, इसके लिए पूरी कोशिश और जुगाड़ में लगी पड़ी है. एक तरफ प्रदेश महामंत्री पुनीत चौधरी. प्रदेश कोषाध्यक्ष रमेश मिश्रा व अन्य  अपने केस से सम्बंधित मज़बूती के लिए

अधिवक्ताओं से संपर्क कर लगातार बात कर रहे हैं.वही दूसरी तरफ प्रदेश मंत्री कौशल कुमार सिंह शिक्षामित्र समायोजन को बचाने में जिस संजीवनी बूटी की आवश्यकता है, उसके लिए MHRD कार्यालय पहुँच कर बात करने वाले हैं.  साथियों अब बस MHRD कार्यालय से शिक्षामित्रों के पक्ष को मजबूत करने के सम्बन्ध  में एक लेटर प्रेषित होना है। यदि वो पत्र शिक्षामित्रों के पक्ष में प्रेषित  हो जाय तो ही कुछ जुगाड़ बन पायेगा. वरना गयी नौकरी.

हमें कोर्ट में 100% मजबूती मिल सकती है, क्योंकि शिक्षामित्रों की जीवनी यही से  बनी थी। MHRD के आदेश पर ही  पुरे भारत में संविदा शिक्षक ( पैरा शिक्षक ) रखे गए थे।
इस पत्र के लिए हमारे संघ के प्रदेश मंत्री कौशल  कुमार सिंह MHRD के अधिकारीयों से  लगातार संपर्क में है। उमीद है, ये पत्र बहुत जल्द शिक्षामित्रों के  पक्ष में जारी होगा।
साथियों सुप्रीम कोर्ट में शिक्षामित्र समायोजन के  केस में  अभी कोई तारीख नहीं लगी है। बेसिक शिक्षा परिषद् के तरफ से SLP दायर की गयी है। राज्य सरकार के तरफ से अभी SLP दायर  होना है। जब भी कोई तारीख इस केस की लगती है।
आपको सूचना दी जायेगी।

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news