Important Posts

Advertisement

वेतन न मिलने पर गुस्साए शिक्षक : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

 एटा: हाल ही में उच्च प्राथमिक विद्यालयों में तैनात किए गए गणित विज्ञान शिक्षकों का गुरुवार को गुस्सा फूट पड़ा। शिक्षकों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए वेतन निर्गत करने और शैक्षिक प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराने की मांग की।

शिक्षक विवेक कृष्ण कुलश्रेष्ठ ने कहा कि शासन द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 29334 गणित विज्ञान सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण हुए दो माह बीत चुके हैं। सभी अध्यापकों ने कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है, लेकिन अब तक सहायक अध्यापकों के वेतन निर्गत किए जाने की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। इससे शिक्षकों को आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है। वहीं अब तक शिक्षकों के शैक्षिक प्रमाण पत्रों के सत्यापन का काम भी
शुरू नहीं हुआ है। जबकि अन्य जिलों में प्रक्रिया तेजी से चल रही है। अखिल यादव ने कहा कि जल्द ही सहायक अध्यापकों के शैक्षिक प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए आदेश जारी किया जाए और वेतन निर्गत करने की कार्रवाई शुरू की जाए। सहायक अध्यापकों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा।1इस मौके पर गजराज सिंह, अखिल यादव, विवेक कुलश्रेष्ठ, सोमेंद्र सिंह यादव, पूनम सिंह, मोनिका जैन, ऋतु सिंह, मोहन प्रकाश उपाध्याय समेत तमाम सहायक अध्यापक मौजूद रहे।
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news