Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सरकार की नीयत पर ही शक जाहिर कुछ यूँ कर रहे हैं शिक्षामित्र : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

सरकार न्याय.विभाग और शिक्षा विभाग के चक्कर में हमें घुमा रही है, और यह दोनों विभाग लेटर लेटर का खेल खेल रहे हैं अब तो सरकार की नीयत पर ही शक होने लगा, जिसके कई कारण सामने आए. आप भी जाने और अपनी राय.दें.

12 sep ke bad cm ne kaha sm ghbrayen nhi, unko sbhi labh aur suvidhayen milti rahengi, mgar 3 mahine tk nyay vibhag aur shiksha vibagh ke adhikari letter ka adan pradan krke hme bahlate rahe, aur ab jbki sc ne hc ke order pr stay de diya hai to bhi sarkar confused hai, aise me sarkar ki niyat pr hi shak ho raha hai.

मेरा यह शक तब शुरू हुआ जब सरकार ने एक तेजतर्रार, मेहनती और शिमि हितैशी मन्त्री रामगोविन्द चौधरी को बेसिक शिक्षा से हटाकर एक बीमार मन्त्री के कन्धे पर हमारे जिन्दगी मौत की जिम्मेदारी छोड़ दी, जबकि इन बीमार मन्त्री जी से उनका स्वास्थ्य.विभाग यही कहकर वापस लिया गया था कि यह साहब बीमार चल रहे हैं और सक्रिय.रूप से काम नहीं कर पा रहे। अब आप ही बताओ अगर सरकार को हमारी फिक्र होती तो क्या वह रामगोविन्द जैसे तेजतर्रार, मेहनती व हमारे हित में दिन रात एक करने वाले मन्त्री से हमारा विभाग लेकर बीमार मन्त्री के हवाले करती????

इतना ही नहीं नीयत पर शक के और भी कारण हैं.... सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई से ठीक पहले डिम्पल वर्मा को हटाकर नये सचिव को कमान देना क्या है? जबकि डिम्पल वर्मा हमारे केस को बहुत हद तक समझकर उस पर काम कर रही थीं, मगर उन्हें हटाकर नये सचिव के हवाले सुप्रीम कोर्ट की तैयारी को सौंपना समझ से परे लगा।
इसके आलावा कुछ और सवाल जहम में :
1-बचे हुये शि.मित्रों का समायोजन कब होगा । .....
2-समायोजित शिक्षकों का बेतन\एरियर कब जारी होगा । .....
3-पिछला बकाया शि.मित्रों का मानदेय कब मिलेगा ।

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts