Important Posts

Advertisement

सौ सहायक शिक्षक बनेंगे प्रधानाध्यापक , इस माह के अंत तक जारी होगी फाइनल सूची : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

जासं, इलाहाबाद : लंबे समय से पदोन्नति की बाट जोह रहे शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। दिसंबर माह के अंत तक प्रमोशन का लेटर शिक्षकों के हाथ में होगा। 2016 जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में प्रधानाध्यापक के पद पर वह ज्वाइन करेंगे। विभागीय स्तर पर पदोन्नति की तैयारियां शुरू हो गई हैं।
विभिन्न ब्लाकों के प्राथमिक स्कूल के लगभग सौ शिक्षकों को पदोन्नति का तोहफा मिलने वाला है। सहायक शिक्षकों को प्रधानाध्यापक बनाया जाएगा। पदोन्नति की श्रेणी में आने वाले शिक्षकों को 4200 सौ के स्थान पर 4600 सौ ग्रेड पे प्राप्त होगा। पदोन्नति की तैयारियों को लेकर बीएसए ने खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि 28 दिसंबर तक हर हाल में पदोन्नति के दायरे में आने वाले सहायक शिक्षकों की सूची तैयार कर बीएसए कार्यालय को उपलब्ध करा दें। ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके। बेसिक शिक्षा अधिकारी राजकुमार ने बताया कि वरिष्ठता के क्रम में पदोन्नति की जाएगी। उसी के अनुसार सूची बनवाने के निर्देश खंड शिक्षा अधिकारी को दिए गए हैं। सूची फाइनल होने के बाद बीएसए व ब्लाक कार्यालयों में चस्पा करा दी जाएगी। प्रमोशन में किसी भी शिक्षक को कोई परेशानी हो तो अपनी लिखित शिकायत कर सकता है। दिसंबर माह के अंत तक पदोन्नति की सूची ओके कर दी जाएगी। नए वर्ष पर पदोन्नति प्राप्त शिक्षक प्रधानाध्यापक के पद पर ज्वाइन कर सकेंगे।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ 
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news