नई दिल्ली, मदन जैड़ा | केंद्र सरकार के कार्मिकों को सातवें वेतन आयोग
से बड़ा तोहफा मिलने की संभावना नहीं है। सूत्रों की मानें तो वेतन में औसत
बढ़ोत्तरी 15-20 फीसदी के बीच रहने की संभावना है। जबकि अच्छी खबर यह है
कि न्यूनतम मूल वेतन को बढ़ाकर 15 हजार किए जाने के आसार हैं।
Information on UPTET Exam , Results , UPTET Admit Cards , 69000 Shikshak Bharti , Counselling , Niyukti Patra for UP Teachers & other related information
Important Posts
Advertisement
टीईटी उत्तीर्ण प्रशिक्षु शिक्षकों न मिला मानदेय तो होगा आंदोलन : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Latest updates
न मिला मानदेय तो होगा आंदोलन
मऊ : सात माह बीतने के बाद भी आज तक टीईटी उत्तीर्ण प्रशिक्षु शिक्षकों को मानदेय के नाम पर एक धेला भी नहीं मिला। इससे उन्हें घोर आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है। प्रतिदिन न्यूनतम लगभग एक सौ रुपये खर्च करके आ-जा रहे शिक्षकों की तंगहाली के दबाव से अब उनका धैर्य जवाब देने लगा है। रोज-रोज के विभागीय आश्वासनों से तंग आकर उन्होंने अब आंदोलन करने का निर्णय लिया है।
मऊ : सात माह बीतने के बाद भी आज तक टीईटी उत्तीर्ण प्रशिक्षु शिक्षकों को मानदेय के नाम पर एक धेला भी नहीं मिला। इससे उन्हें घोर आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है। प्रतिदिन न्यूनतम लगभग एक सौ रुपये खर्च करके आ-जा रहे शिक्षकों की तंगहाली के दबाव से अब उनका धैर्य जवाब देने लगा है। रोज-रोज के विभागीय आश्वासनों से तंग आकर उन्होंने अब आंदोलन करने का निर्णय लिया है।
बीटीसी 2014 बैच के विद्यार्थियों की काउंसिलिंग जल्द : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Latest updates
बीटीसी 2014 बैच के विद्यार्थियों की काउंसिलिंग जल्द
कानपुर, जागरण संवाददाता: बीटीसी 2014 बैच के विद्यार्थियों की काउंसिलिंग की प्रक्रिया जल्द ही शुरु होगी। इसके लिए कार्यक्रम बनाया गया है। विद्यार्थियों को इस दौरान कोई दिक्कत न हो इसके लिए तय कार्यक्रम के तहत ही काउंसिलिंग कराई जाएगी।
कानपुर, जागरण संवाददाता: बीटीसी 2014 बैच के विद्यार्थियों की काउंसिलिंग की प्रक्रिया जल्द ही शुरु होगी। इसके लिए कार्यक्रम बनाया गया है। विद्यार्थियों को इस दौरान कोई दिक्कत न हो इसके लिए तय कार्यक्रम के तहत ही काउंसिलिंग कराई जाएगी।
राजकीय L.T. Grade Teacher भर्ती घोटाला : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Latest updates
अब तक नियुक्ति ले चुके अध्यापकों में से लगभग 500 फर्जी मार्क सीट वाले पकङे गये हैं , अभी तक किसी को जेल नहीं भेजा गया है ।
शिक्षकों की गिरफ्तारी दुर्भाग्यपूर्ण : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Latest updates
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्तर प्रदेश
इकाई ने वित्तविहीन माध्यमिक शिक्षकों के प्रदर्शन पर पुलिसिया कार्रवाई की
निंदा की है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता चंद्रमोहन सिंह ने कहा कि सरकार ने
शिक्षकों के प्रदर्शन का जिस तरह से दमन किया है, वह लोकतांत्रिक मूल्यों
के खिलाफ है।
गूगल ने डूडल बनाकर शिक्षकों का किया सम्मान : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Latest updates
नई दिल्ली। सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल ने शिक्षक दिवस पर अपने अंदाज में शिक्षकों को सम्मान देते हुए नया डूडल बनाया है। भारत के दूसरे राष्ट्रपति और महान शिक्षक डॉ सर्वपल्ली राधाकष्णन की जयंती को पांच सितंबर को देश भर में शिक्षक दिवस के रूप मेें मनाया जाता है।
फर्जी डिग्री , शिक्षकों को समन, हाईकोर्ट में हाेंगे बयान : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Latest updates
डा. बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय के फर्जी डिग्री प्रकरण के आरोपियों पर
एसआईटी ने शिकंजा कस दिया है। हाईकोर्ट के आदेश पर उन सभी शिक्षकों को समन
भेजा जा रहा है, जिन्होंने इस पद को हासिल करने में बीएड की फर्जी डिग्री
का सहारा लिया था। इनको तिथि देकर लखनऊ बुलाया जा रहा है।
LAKHIMPUR vacant seats positions : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Latest updates
लखीमपुर रिक्त सीटों का विवरण।
Gen f art 02
Gen f sci 07
Gen f art 02
Gen f sci 07
लखीमपुर Cut-off & Niyukti patra updates : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Latest updates
लखीमपुर कट ऑफ सीट के सापेक्ष। np रिपोर्टिंग date 7/9/2015
कुछ शिक्षा मित्रो के केस से जुडी बारीक बातें : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Latest updates
आज कुछ शिक्षा मित्रो के केस से जुडी बारीक बातें
१ - भारतीय संविधान अनुच्छेद 13(2) - कोई भी सरकार या राष्ट्रपति अध्यादेश ऐसा नियम नहीं बना सकती जो संविधान के भाग तीन में दिए गए मूल अधिकारों का उलंघन करती हो. अब कैसे हुआ शिक्षा मित्रो के समायोजन में मूल अधिकारों का उलंघन
१ - भारतीय संविधान अनुच्छेद 13(2) - कोई भी सरकार या राष्ट्रपति अध्यादेश ऐसा नियम नहीं बना सकती जो संविधान के भाग तीन में दिए गए मूल अधिकारों का उलंघन करती हो. अब कैसे हुआ शिक्षा मित्रो के समायोजन में मूल अधिकारों का उलंघन
सातवें वेतन आयोग में तीन गुणा बढ़ सकती है तनख्वाह - चार महीने बढ़ गया इंतजार : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Latest updates
देहरादून।
सरकारी हाकिमों और मुलाजिमों के और अच्छे दिन आने वाले हैं। सातवें वेतन
आयोग की रिपोर्ट के जो बिन्दु सामने आ रहे हैं, उस आधार पर सभी की तनख्वाह
तीन गुणा बढ़ने के आसार है। मुख्य सचिव ग्रेड के आईएएस अफसर का बेसिक वेतन
सवा दो लाख रुपए से भी ऊपर और सबसे निचले पायदान पर नियुक्त कर्मचारी का
बेसिक वेतन 21000 रुपए तक पहुंचने की संभावना है। आयोग की सिफारिश के बाद
ग्रेड-पे सिस्टम भी खत्म होगा और बेसिक सेलरी का पुराना फार्मूला लागू हो
जाएगा।
JRT Breaking NEWS - Merit naye shere se banane ka order : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Latest updates
JRT Breaking NEWS >>>> 82 MATTER WALE CASE JEET GYE......JRT MERIT NAYE SHERE SE BANnane ke LEA BOLA....
गोविंद रहे याद, राधाकृष्णन को भूल गए : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Latest updates
आज 06 सित0 को दैनिक जागरण के पृष्ठ सं0 4 में यह खबर छपी है। खबर को
पढ़ते हुए साफ प्रतीत होता है कि यह शिक्षकों के प्रति पूर्वाग्रह से
प्रेरित होकर लिखी गई है। यह शिक्षकों को बेबात बदनाम करने वाले कुप्रचार
का हिस्सा है।
8वीं तक के पाठ्यक्रम में 25 फीसदी कटौती करने की तैयारी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Latest updates
अगले महीने से कम हो जाएगा बस्ते का बोझ
नई दिल्ली : अगले महीने से दिल्ली में 8वीं तक के
बच्चों के बस्तों का बोझ कम होने जा रहा है। दिल्ली सरकार ने सरकारी
स्कूलों में 8वीं तक के पाठ्यक्रम में 25 फीसदी कटौती करने की तैयारी पूरी
कर ली है। इसे अगले महीने यानी अक्टूबर से लागू कर दिया जाएगा।
मंत्रियों ने 'शिक्षक दिवस ' पर शिक्षकों को कई चरणों में दिखाया आईना : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Latest updates
लखनऊ। बेसिक व माध्यमिक शिक्षा महकमों के मंत्रियों ने
'शिक्षक दिवस ' पर शिक्षकों को कई चरणों में आईना दिखाया। कहा कि शायद
गुरुओं को ही खुद के ज्ञान पर भरोसा नहीं है, तभी अपने बच्चों को दूसरे
स्कूल में पढ़ाते हैं। शिक्षकों को आत्मचिन्तन करना चाहिए क्योंकि अच्छे का
श्रेय उनको है तो खराब जिम्मेदारी से भी वे बचन नहीं सकते।
20 सितंबर CTET में पर्स से एटीएम कार्ड तक सब पर रोक : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Latest updates
20 सितंबर को देशभर में प्रस्तावित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) में पर्स से एटीएम कार्ड तक सब पर रोक : सीटीईटी में 32 वस्तुओं को नकल के दायरे में मानते हुए पेपर में लाने पर प्रतिबंध लगा दिया
20 सितंबर को देशभर में प्रस्तावित केंद्रीय शिक्षक पात्रता
परीक्षा (सीटीईटी) में पर्स से लेकर एटीएम कार्ड तक लाना नकल के दायरे में
होगा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने पहली बार सीटीईटी में
32 वस्तुओं को नकल के दायरे में मानते हुए पेपर में लाने पर प्रतिबंध लगा
दिया है।
शिक्षामित्र समायोजन मामला , अन्य 23 याचिकाएं भी निर्णय हेतु संलग्न : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Latest updates
शिक्षामित्र समायोजन मामला उच्च न्यायालय, इलाहाबाद
शिक्षामित्र दूरस्थ बीटीसी प्रशिक्षण के बारे में बहुचर्चित याचिका 28004/2011(संतोष कु0 मिश्रा व अन्य बनाम उ0प्र0 सरकार व अन्य) तथा साथ मे 2011मे योजित अन्य 23 याचिकाएं भी इस मामले में गठित पूर्ण पीठ के सामने निर्णय हेतु संलग्न हुईं।
शिक्षामित्र दूरस्थ बीटीसी प्रशिक्षण के बारे में बहुचर्चित याचिका 28004/2011(संतोष कु0 मिश्रा व अन्य बनाम उ0प्र0 सरकार व अन्य) तथा साथ मे 2011मे योजित अन्य 23 याचिकाएं भी इस मामले में गठित पूर्ण पीठ के सामने निर्णय हेतु संलग्न हुईं।
ट्रांसफर चाहिए तो 'ट्रांसफर मेले' मे आइये : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Latest updates
BSA बलिया ट्रांसफर चाहिए तो 'ट्रांसफर मेले' मे आइये और विकल्प भरकर सामने ही संस्तुति पाकर नए विद्यालय मे जाइये।
यूपीपीएससी हाईकोर्ट में याचिका दाखिल : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Latest updates
इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की सिर्फ रोल नंबर और
रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर अंतिम परिणाम घोषित करने के फैसले के विरोध
में प्रतियोगियों ने सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दाखिल की है। अनिल उपाध्याय,
पूर्व मंडलायुक्त बादल चटर्जी और विक्की खान की ओर से दायर याचिका में संघ
लोक सेवा आयोग की तरह यूपीपीएससी के रिजल्ट में भी चयनितों के नाम, फोटो
तथा अन्य डिटेल के साथ मार्कशीट जारी करने की मांग की है।
शिक्षक ने छुए मंत्री के पैर : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Latest updates
राष्ट्रीय इंटर कॉलेज जब्दा अमरोहा के प्रधानाचार्य वीरभान सिंह को जैसे
ही राज्य पुरस्कार मिला उन्होंने तुरंत मंच पर मौजूद माध्यमिक शिक्षा
मंत्री महबूब अली के पैर छुए। शिक्षक ने इसके बाद बेसिक शिक्षा मंत्री राम
गोविंद चौधरी के भी पैर छुए।
मंत्रियों ने टीचरों को सुनाई खरी-खोटी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Latest updates
शिक्षक दिवस: मंत्रियों ने टीचरों को सुनाई खरी-खोटी
लखनऊ (ब्यूरो)। शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षा विभाग के बेसिक व माध्यमिक शिक्षा मंत्रियों ने शिक्षकों को खूब खरी-खोटी सुनाई। दोनों ने ही शिक्षकों को आईना दिखाते हुए कहा कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर आज कहां से कहां पहुंच गया है। किसी भी प्रतियोगिता का परिणाम उठाकर देख लीजिए हकीकत का अंदाजा हो जाएगा।
लखनऊ (ब्यूरो)। शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षा विभाग के बेसिक व माध्यमिक शिक्षा मंत्रियों ने शिक्षकों को खूब खरी-खोटी सुनाई। दोनों ने ही शिक्षकों को आईना दिखाते हुए कहा कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर आज कहां से कहां पहुंच गया है। किसी भी प्रतियोगिता का परिणाम उठाकर देख लीजिए हकीकत का अंदाजा हो जाएगा।