Advertisement

न्यायालय के फैसले से शिक्षामित्रों की आंखों में आंसू हैं तो मन में गुस्सा : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

फीरोजाबाद: न्यायालय के फैसले से शिक्षामित्रों की आंखों में आंसू हैं तो मन में गुस्सा। रविवार को गांधी पार्क एवं बीआरसी पर शिक्षामित्र जुटे तो न्यायालय के इस फैसले की टीस साफ झलकी। पहले अलग-अलग बैठकें हुई। इसके बाद में दोनों ही गुटों ने एक साथ प्रदर्शन का फैसला लेते हुए फीरोजाबाद ब्लाक संसाधन केंद्र पर हुंकार भरी।

हाई कोर्ट ने किया बर्बाद , आज के प्रमुख अखबारों से, देखें क्या क्या है छपा : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

आज के प्रमुख अखबारों से, देखें क्या क्या है छपा : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

शिक्षामित्र मामले में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खट-खटाएगी सरकार : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

हाईकोर्ट से शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक पद पर समायोजन रद्द होने के फैसले के बाद राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट में जाने की संभावनाएं तलाशने में जुट गई है। राज्य सरकार इस पर विधिक राय लेने के बाद निर्णय करेगी। बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी कहते हैं कि हाईकोर्ट का फैसला देखा नहीं है

आज के अखबारों से शिक्षामित्रों का समायोजन : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

हाईकोर्ट ने शनिवार को प्रदेश सरकार को तगड़ा झटका दिया है। प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक बनाए गए 1.70 लाख शिक्षामित्रों का समायोजन असंवैधानिक करार देते हुए रद्द कर दिया है।

29334 जूनियर भर्ती updates : 14 सितंबर 2015 सुबह 10 बजे , अपनी नियुक्ति पत्र हेतु सचिव संजय सिन्हा जी के पास : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

शिक्षा निदेशालय एलाहाबाद पहुचे , अभी मौका है , कोई स्टे नहीं , आदेश है जोइनिंग का , सचिव ने खुद कोर्ट में हलफनामे में लिखकर दिया है की 15 सितम्बर तक नियुक्ति पत्र वितरित कर देंगे , हम सबने जिला पर bsa कार्यालय पर 13 तक नियुक्ति पत्र मिलने का इन्तेजार किये

शिक्षा मित्र हतास इच्छा मृत्यु की माग 8 ने जान दी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

लखनऊ। इलाहाबाद हाईकोर्ट के शिक्षा मित्रों के बिना उचित अर्हता के सहायक अध्यापक पद पर तैनाती की रोक के निर्णय के बाद से प्रदेश में लाखों शिक्षा मित्र हताश है। आज प्रदेश में विभिन्न जिलों में शिक्षा मित्रों ने बैठक कर उत्तर प्रदेश सरकार को जमकर कोसा। उधर सूबे में आज आठ शिक्षा मित्रों ने जान दे दी।

गाज़ी इमाम आला की वॉल से - कल दिनांक 14/09/15 को कार्य बहिष्कार व तालाबंदी करेंगे सभी शिक्षामित्र

उ०प्र०प्रा० शिक्षामित्र संघ ने मा०उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा दिये गये कल के फैसले के विरुद्ध मा० सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली में अपील दाखिल करने का निर्णय लिया है। साथ ही साथ केन्द्र व एन०सी०टी०ई० भारत सरकार के भेदभावपूर्ण व ढुलमुल रवैये के खिलाफ कल दिनांक 14/09/15 को कार्य बहिष्कार व तालाबंदी का निर्णय संगठन ने लिया है।

लंबे अरसे बाद रोजगार पाने वाले शिक्षामित्र गहरे सदमे में , अब तक करीब आठ शिक्षा मित्रों की जा चुकी जान : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

इलाहाबाद हाईकोर्ट की ओर से सूबे में एक लाख 75 हजार शिक्षामित्रों की नियुक्ति रद्द किए जाने से लोगों को गहरा सदमा है। प्रदेश के कई इलाकों से हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद प्राइमरी स्कूलों में शिक्षामित्र के तौर पर काम करने वाले कई लोगों के आत्महत्या करने की खबरें है।

Breaking News - सड़कों पर उतरे यूपी के शिक्षामित्र, मोदी के मंत्री का घर घेरा : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

सड़कों पर उतरे यूपी के शिक्षामित्र, मोदी के मंत्री का घर घेरा
इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द करने के फैसले के खिलाफ यूपी के शिक्षामित्र सड़क पर उतर आए हैं।

हाई कोर्ट ने की कड़ी टिप्पणियां , नियुक्ति के नए मानक जो कि असंवैधानिक : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने शिक्षामित्रों का बतौर शिक्षक समायोजन रद करते हुए कड़ी टिप्पणियां की हैं। कोर्ट ने कहा है कि उ.प्र. बेसिक शिक्षा (अध्यापक सेवा) नियमावली 1981 में राज्य सरकार ने अनिवार्य शिक्षा कानून 2009 के उपबंधों के विपरीत संशोधन किए।

शिक्षामित्रों की नियुक्ति व समायोजन में आरक्षण नियमों का पालन नहीं किया गया : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

सरकार ने अध्यापक नियुक्ति के नए मानक तय किए, जो असंवैधानिक है।
 वसं, इलाहाबाद : सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षा मित्रों के समायोजन को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए सिर्फ टीईटी को ही सहायक शिक्षक के रूप में तैनाती का आधार माना था। शिक्षा मित्र टीईटी पास नहीं हैं, इसलिए कोर्ट ने अपने अंतरिम आदेश में उनकी नियुक्ति पर रोक लगा दी थी।

समायोजन , अवैध भर्ती को वैध नहीं कर सकता कोर्ट : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

बिना पद और बिना निर्धारित योग्यता के किया गया समायोजन बना शिक्षामित्रों की नियुक्ति रद होने की बड़ी वजह
प्रमुख संवादददाता, लखनऊ : शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू होने के बाद से ही शिक्षा मित्रों पर तलवार लटकती रही। आरटीई में पूर्णकालिक शिक्षक का प्रावधान है। पैरा टीचर्स का प्रावधान न होने की वजह से शिक्षा मित्रों को हटाए जाने की बात भी उठी थी।

ETV live Breaking News : यूपी सरकार का बड़ा फैसला, शिक्षामित्रों पर सुप्रीम कोर्ट जाएगी सरकार

लखनऊ - शिक्षामित्रों पर यूपी सरकार का बड़ा फैसला, शिक्षामित्रों पर सुप्रीम कोर्ट जाएगी सरकार

ETV Breaking news : रामगोविंद चौधरी का बयान सरकार शिक्षामित्रों के लिए करेगी रोजगार का इंतजाम

BREAKING‬ शिक्षामित्रो की मौतो पर रामगोविंद चौधरी का बयान सरकार शिक्षामित्रों के लिए करेगी रोजगार का इंतजाम-चौधरी
BREAKING शिक्षामित्रो की मौतो पर रामगोविंद चौधरी का बयान शिक्षामित्र कोई आत्मघाती कदम न उठाएं-रामगोविंद चौधरी

हजारों शिक्षामित्रों का सदर स्कूल में प्रदर्शन : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

लखीमपुर- हजारों शिक्षामित्रों का सदर स्कूल में प्रदर्शन, 2 दिन स्कूल नहीं जाने का लिया निर्णय
फैजाबाद- शिक्षामित्रों की बैठक के दौरान एक शिक्षमित्र को हार्ट अटैक, गंभीर हालत में शिक्षामित्र जिला

क्यों कैंसिल हुई अप्वॉइंटमेंट? किस ग्राउंड पर ऑर्डर? : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

इलाहाबाद. उत्तर प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में तैनात एक लाख 75 हजार शिक्षामित्र टीचरों की अप्वाइंटमेंट हाईकोर्ट ने कैंसिल कर दी है। इलाहाबाद हाईकोर्ट में शनिवार को चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचुड़ की डिविजन बेंच ने यह ऑर्डर दिया। चीफ जस्टिस के अलावा जस्टिस दिलीप गुप्ता और जस्टिस यशवंत वर्मा बेंच के जज थे। इकने अप्वाइंटमेंट का आदेश बीएसए ने साल 2014 में ये जारी किया था।

वृहद्पीठ शिक्षामित्र पर अहम् फैसला : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

शिक्षामित्र पर अहम् फैसला : वृहद्पीठ :
ऑथर : Hon'ble Chief Justice Mr. D.Y. Chandrachood
1. शिक्षामित्र सहायक अध्यापक बनने की योग्यता नहीं रखते थे ।
2. शिक्षामित्रों का समायोजन निरस्त ।

न्याय के मंदिर में बैठकर मुख्य न्यायाधीश ने किया मजाक , छिनी लाखों युवाओं की रोटी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

न्याय के मंदिर में बैठकर मुख्य न्यायाधीश ने किया मजाक। छिनी लाखों युवाओं की रोटी।
इलाहाबाद। कल्पना से परे फैसला सुनाने वाला हाईकोर्ट इलाहाबाद के चीफ जस्टिस डी.वाई.चन्द्रचुड ने उत्तर प्रदेश के १.७०शिक्षामित्रों की रोटी छिन लिया है।इस प्रकार का फैसला राजनीतिक व ईर्ष्या से परिपूर्ण है।चौदह वर्षों की सेवा को हवा में उड़ा दिया।

एलाहाबाद उच्च न्यायालय की संविधानिक पीठ का एक ऐतिहासिक फैसला : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News


माननीय उच्चतम न्यायालय के दिशानिर्देशानुसार गठित एलाहाबाद उच्च न्यायालय में न्यायमूर्ति चंद्रचूड जी की अध्यक्षता में गठित वृहद / संविधानिक पीठ ने शनिवार अवकाश को विशेष सत्र बुलाकर अपने ऐतिहासिक फैसले में प्रदेश में शिक्षामित्र के सहायक अध्यापको के पद पर समायोजन को निरस्त कर दिया.

फर्रुखाबाद 1662 शिक्षा मित्रों पर लटकी तलवार : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

फर्रुखाबाद, जागरण संवाददाता : हाईकोर्ट के आदेश से जनपद के सहायक अध्यापक पद पर समायोजित 1662 शिक्षा मित्रों पर तलवार लटक गयी है। आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन ने उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने की घोषणा कर दी है।

आहत हैं शिक्षामित्र , कैसे बचेगी नौकरी? : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

उम्मीदों को लगा झटका, आहत हैं शिक्षामित्र
संभल। इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद शिक्षामित्रों के चेहरे पर मायूसी सी छा गई। शिक्षामित्रों ने अपने संगठन के पदाधिकारियों को फोन किए। आगे क्या होगा? क्या करें। कैसे बचेगी नौकरी? इन सवालों पर शिक्षामित्र अपने संगठन के पदाधिकारियों से जवाब मांग रहे थे। इन्हीं सवालों पर मंथन के लिए संभल के भगत सिंह पार्क में शनिवार को शाम शिक्षामित्रों ने बैठक की।

लखीमपुर खीरी में 3506 समायोजित शिक्षामित्र होंगे प्रभावित : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

दो चरणों में किए जा चुके हैं समायोजित
लखीमपुर खीरी। हाईकोर्ट के आदेश से खीरी जिले में शिक्षक पद पर समायोजित हुए 3506 शिक्षामित्र प्रभावित होंगे। खीरी जिले में दो चरणों में शिक्षामित्रों को समायोजित कर शिक्षक बनाया जा चुका है।वर्ष 2001 से काम कर रहे शिक्षामित्रों को दूरस्थ विधि से बीटीसी की ट्रेनिंग देने के बाद सरकार ने 2014 में शिक्षक पद पर समायोजित कर दिया था।

बदायूं फैसले की जद में आ सकते हैं 2665 समायोजित शिक्षक : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

बदायूं। इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले से जिले में शिक्षामित्र से सहायक अध्यापक बने करीब 2665 शिक्षक प्रभावित होंगे। करीब तीन सौ शिक्षामित्रों का समायोजन होना अभी बाकी रह गया था। हाईकोर्ट के फैसले की खबर फैलते ही समायोजित हुए शिक्षकों में खलबली मच गई है।

लेखपाल भर्ती में गड़बड़ी की अाशंका, सैकड़ाें प्रवेश पत्र मिले : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News


लेखपाल भर्ती में गड़बड़ी की अाशंका, सैकड़ाें प्रवेश पत्र मिले
लखनऊ। लेखपाल भर्ती परीक्षा से ठीक एक दिन पहले शनिवार को भर्ती के नाम पर लाखों रुपये ठगने वाले एक शख्स को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। यह शख्स इंदिरानगर स्थित ट्रिपल एस इंफोसॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का डायरेक्टर सुनील कुमार सिंह सरोज है।

2500 शिक्षकों का भविष्य संकट में , हाईकोर्ट के फैसले की तलवार : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

सहायक अध्यापक बनाए गए शिक्षामित्रों पर हाईकोर्ट के फैसले की तलवार
आगरा। प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक बनाए गए शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द करने के हाईकोर्ट के फैसले ने नींद उड़ा दी है। जिले के ढाई हजार सहायक अध्यापकों का भविष्य संकट में है। ये लोग सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखने की योजना बना रहे हैं।

कब क्या हुआ , शिक्षामित्रों का समायोजन : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

जागरण=वर्ष 2000 में ग्रामीण क्षेत्रों के परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में इंटरमीडिएट उत्तीर्ण शिक्षामित्र संविदा पर नियुक्त
=2006 में नगरीय क्षेत्र के स्कूलों में भी नियुक्त

12 सितंबर की रात हजारों शिक्षा मित्रों के परिवार में चूल्हा तक न जला : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

इलाहाबाद , शिक्षा मित्रों को समायोजित करने में असफलता ने सियासी नजरिए से फैसले लेने की सरकार की प्रवृत्ति को आईना भी दिखाया है। इस पूरे फैसले में न्याय का कद ऊंचा हुआ, लेकिन पौने दो लाख युवाओं की मायूसी को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। यह युवा अपने शिक्षा मित्र होने से ही संतुष्ट थे लेकिन रेवड़ियां बांटने की सियासती प्रवृत्ति ने उनमें सहायक अध्यापक बनने की उम्मीदें जगा दी थीं।

कई बड़े अधिवक्ता भी मजबूती न दे सके सरकार के फैसले को : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : शिक्षा मित्रों के समायोजन मुद्दे पर हाईकोर्ट में छह दिनों तक चली सुनवाई के दौरान राज्य सरकार कोई ठोस तर्क न रख सकी। शिक्षा मित्रों की तरफ से कई बड़े वकील भी बहस में आए लेकिन वह भी सरकार के पक्ष को मजबूती न दे सके। नतीजा सरकार की किरकिरी के रूप में सामने आया।

सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी सरकार : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

लखनऊ। शिक्षामित्रों का सहायक अध्यापक पद पर समायोजन रद्द करने के हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने का विचार कर रही है। कानूनी पहलुओं पर राय लेने के बाद इस पर निर्णय लिया जाएगा।

शिक्षामित्रों का समायोजन , इसलिए फंसा पेंच : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

शिक्षामित्रों का समायोजन , इसलिए फंसा पेंच : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

शिक्षामित्रों ने कहा कि वे हताश नहीं , जाएंगे उच्चतम न्यायालय : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

शिक्षामित्र भी जाएंगे उच्चतम न्यायालय
लखनऊ। हाईकोर्ट के फैसले पर शिक्षामित्रों ने कहा कि वे हताश नहीं हैं। आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार शाही कहते हैं कि हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में जाएंगे और पूरी मजबूती के साथ अपनी बात रखेंगे।

शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द होने पर पुलिस व प्रशासन को किया अलर्ट : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द होने पर पुलिस व प्रशासन को किया अलर्ट
लखनऊ (ब्यूरो)। शिक्षा मित्रों के समायोजन रद्द होने पर गृह विभाग ने सभी जिलों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। सचिव गृह मणि प्रसाद मिश्र ने कहा कि हाईकोर्ट के निर्णय के विरोध में शिक्षा मित्र आक्रोश में आकर प्रतिक्रिया व्यक्त कर सकते हैं। ऐसे में सभी जनपदों को पहले से तैयार कर दिया गया है।

शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द , टीईटी मोर्चा ने जताई फैसले पर खुशी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

टीईटी मोर्चा ने जताई फैसले पर खुशी
शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द किए जाने के हाईकोर्ट के फैसले पर टीईटी मोर्चा के अभ्यर्थियों ने खुशी जताई है। मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार पाठक ने फैसले को मील का पत्थर बताया। इससे टीईटी पास अभ्यर्थियों को काफी राहत मिली है।

शिक्षामित्रों को राजनीतिक फायदे के लिए भी इस्तेमाल : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News


शिक्षामित्रों को राजनीतिक फायदे के लिए भी इस्तेमाल किया गया। सब जानते थे कि नियमों को शिथिल करके इन्हें शिक्षक बनाना भारी पड़ सकता है, लेकिन राजनीतिक फायदे के लिए किसी ने उनसे हकीकत बयां नहीं की। शिक्षा का अधिकार अधिनियम आने के बाद राज्य सरकार ने जुलाई 2011 में नियमावली बनाते हुए इसे लागू भी कर दिया। नियमावली लागू होते ही यह अनिवार्य हो गया कि परिषदीय स्कूलों में अब बिना टीईटी के कोई शिक्षक नहीं रखा जाएगा और जो भी शिक्षक होगा वह प्रशिक्षित होगा।

समायोजन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

हिमांशु राणा नामक युवक ने प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों के खाली 4.86 लाख पदों को भरने के लिए याचिका दाखिल की। सुप्रीम कोर्ट ने इस पर राज्य सरकार से 10 अप्रैल 2015 को जवाब तलब किया। इसी बीच शिक्षामित्रों के दूसरे चरण के समायोजन की तैयारियां शुरू होते ही याची ने सुप्रीम कोर्ट में इसको लेकर आपत्ति जताई।

शिक्षामित्र समायोजन कानून की अनदेखी बन गई मुश्किल : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने सभी नियम-कानूनों को ताक पर रख दिया। अपने अधिकारों की सीमा से बाहर जाकर सरकार ने उत्तर प्रदेश बेसिक (शिक्षक) सेवा नियमावली 1981 में संशोधन करते हुए नियम 14(6) जोड़ा जिसमें व्यवस्था की गई कि शिक्षामित्रों को भी सहायक अध्यापक बनाया जा सकता है।

शिक्षामित्र समायोजन , शॉर्टकट रास्ते से बनाए गए शिक्षक : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

टीईटी से छूट देने के लिए दिलाया गया दो वर्षीय प्रशिक्षण्‍ा
लखनऊ। प्राइमरी स्कूलों में सहयोग के लिए रखे गए शिक्षामित्रों को शिक्षक बनाने के लिए शॉर्टकट तरीका अपना गया। इन्हें दो वर्षीय प्रशिक्षण देकर तीन चरणों में समायोजित किया जाना था। जनवरी 2014 में 60,000, दिसंबर 2014 में 64,000 और सितंबर 2015 में 46,000 यानी कुल 1 लाख 70 हजार शिक्षा मित्रों को समायोजित किया जाना था, लेकिन केवल दो चरणों में ही 1,35,826 को समायोजित कर दिया गया।

अब क्या होगा , 1.70 लाख शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

1.70 लाख शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक बनाने को कोर्ट ने असंवैधानिक करार दिया
बिना टीईटी समायोजन को मनमाना कदम बताया, दो साल का प्रशिक्षण भी अवैध करार
इलाहाबाद (ब्यूरो)। यूपी सरकार को तगड़ा झटका देते हुए हाईकोर्ट ने प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक बनाए गए 1.70 लाख शिक्षामित्रों की नियुक्तियां शनिवार को रद्द कर दीं। हाईकोर्ट ने शिक्षामित्रों के समायोजन को असंवैधानिक करार दिया।

UPTET news