Advertisement

जूनियर भर्ती का case कल 64 number पर : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

जूनियर भर्ती का case कल hon. cj बेंच में fresh list में 64 न0 पर लगा है ,
अफवाह फ़ैलाने वालों पर ध्यान ना दें , इस केस को लोग जितना हल्का समझ रहे हैं ?
असल में उतना आसान नहीं है, बाकी चन्दा चोर अपनी पीठ तो थप-थपायेंगे ही !

Breaking News : यूपीः 12-13 को बंद रहेंगे परिषदीय स्कूल : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

इलाहाबाद - बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूल 12 व 13 अक्तूबर को बंद रहेंगे।
13 को अग्रसेन जयंती का अवकाश घोषित है जबकि 12 को पितृ विसर्जन के अवकाश का आदेश सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने जारी किया है।

हिमांशु राना जी के माध्यम से कुछ जरूरी बातें : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

हिमांशु राना जी के माध्यम से आपको अवगत कराना चाहता हूँ कुछ बातें :
1) शिक्षा मित्रों के प्रशिक्षण को चैलेंज करने के लिए जो दिक्कतें आ रही थी वे दूर हो गयी हैं और संभवतः सोमवार तक डायरी नम्बर आपको दे दिया जाएगा।

आज संयुक्त टीम ने की बेसिक डाईरेक्टर से मुलाकात updates : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

आज लखनऊ सीतापुर की संयुक्त टीम ने अधिकारियों से मुलाकात की कोशिश की,सचिव व scert निदेशक उपस्थित नहीँ थे !

मौलिक नियुक्ति के सन्दर्भ में आज मंत्री जी और डायरेक्टर से मुलकात updates : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

मौलिक नियुक्ति के सन्दर्भ में आज मा0 मंत्री जी और डायरेक्टर डी0बी0शर्मा से मुलकात हुई।डायरेक्टर बेसिक ने मौलिक नियुक्ति का प्रस्ताव बनाकर सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को भेजने का आश्वासन दिया। मानदेय के सन्दर्भ में डायरेक्टर ने चूँकि जिलो में अन्य टीचर की सैलरी भी बजट के कमी के कारण रुक गया है इसलिए बजट पास होने बाद अन्य टीचर की सैलरी के साथ हम लोगो का भी आ जायेगा।

कोटि कोटि बधाई - डॉयट कुशीनगर प्रसन्नचित मुद्रा में प्रशिक्षु : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

डॉयट कुशीनगर पर अपने अंकपत्रों को प्राप्त करने के उपरान्त प्रसन्नचित मुद्रा में प्रशिक्षुओं के साथ [ कुशीनगर प्रमाण पत्रोँ पर मोहर लगाना , वितरण शुरु : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News ] जिलाध्यक्ष श्री अखिलेश मिश्रा, जिला महासचिव श्री राहुल कुमार सिंह ,जिला मंत्री श्री अमीरुल हक़ अंसारी, भाई अरविंद सिंह जी, भाई मनोज जी एवं बड़ी बहन सीमा त्रिपाठी जी व अन्य।

Good news - मौलिक नियुक्ति October के दुसरे सप्ताह से : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

Breaking - मौलिक नियुक्ति October के दुसरे सप्ताह से : Breaking - आज उपसचिव स्कंद शुक्ल द्वारा October के दुसरे सप्ताह से मौलिक नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करने का आश्वासन इलाहाबाद में बेसिक शिक्षा निदेशालय मे दिया गया है

कुशीनगर प्रमाण पत्रोँ पर मोहर लगाना , वितरण शुरु : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

टेट मोर्चा कुशीनगर जिलाध्यक्ष बड़े भाई अखिलेश मिश्रा जी को डायट से प्रमाण पत्र आज वितरण कराने के लिए कोटि कोटि बधाई

NCTE नहीं रखती शिक्षा मित्रों को टेट से छूट देने का अधिकार : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

NCTE भी शिक्षा मित्रों को टेट से छूट देने का अधिकार नहीं रखती।
ये अधिकार तो RTE Act 2009 के अनुसार सिर्फ और सिर्फ MHRD को है।

जूनियर भर्ती today's News updates : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

गणित विज्ञान जूनियर भर्ती में अब तक नियुक्ति पत्र  प्राप्त कराये जा  चुके अभ्यर्थियों की संख्या अविलंब परिषद को उपलब्ध कराने हेतु पत्र

मौलिक नियुक्ति प्रमाणपत्र वितरण इसी हफ्ते से : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

इलाहाबाद : प्रशिक्षु शिक्षकों की मौलिक नियुक्ति की घड़ी आ गई है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने सभी जिलों को प्रमाणपत्र भेज भी दिए हैं। करीबी जनपदों में पर गुरुवार से व दूर के जिलों में इसी हफ्ते से प्रमाणपत्र वितरण की तैयारी है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) यह प्रमाणपत्र जिलों के बीआरसी केंद्रों पर भेज रहे हैं, वहीं से उनके वितरण की तैयारी है।

नौकरी बचाने के लिए शिक्षामित्रों का प्रदर्शन : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

नौकरी बचाने के लिए शिक्षामित्रों का प्रदर्शन : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

शिक्षामित्रों के मामले में महाधिवक्ता से लेंगे राय : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

शिक्षामित्रों के मामले में महाधिवक्ता से लेंगे राय : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

शिक्षामित्रों से रु. 3280500 वेतन की रिकवरी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

समायोजित हुए 810 शिक्षामित्रों से रु. 3280500 की बेसिक महकमें ने की वेतन की रिकवरी

Pratapgarh 8th selected cut-off : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

Pratapgarh 8th selected cut-off : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

पितृ विसर्जन का अवकाश घोषित , शासनादेश जारी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

 १२ -१०-२०१५ पितृ विसर्जन का अवकाश घोषित किये जाने के सम्बन्ध में शासनादेश जारी किया गया है. यह शिक्षक संघ की विशेष माग पर घोषित किया गया है.

कुशीनगर प्रमाण पत्र वितरण कल से : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

कुशीनगर डायट से प्राप्त सूचनानुसार प्रमाण पत्र वितरण का कार्य कल से प्रारम्भ होगा

धरना प्रदर्शन समाप्त लेकिन दूसरे दिन भी बंद रहे कई परिषदीय स्कूल : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

समायोजित शिक्षकों और शिक्षामित्रों का दिल्ली में चल रहा धरना प्रदर्शन सोमवार शाम समाप्त हो गया। लेकिन शिक्षकों के विद्यालय न पहुंचने के कारण अधिकांश विद्यालय दूसरे दिन भी बंद रहे। 

शिक्षामित्रों को मिल रहा है 14 राज्यों से समर्थन : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

ब्यूरो असमोली/मनोटा/संभल। आंदोलन की सफलता यह रही कि सांसद वरुण गांधी और सांसद जगदंबिका पाल खुद पहुंचे। कई और नेताओं ने आंदोलन को समर्थन दिया। शिक्षामित्रों के आंदोलन को 14 राज्यों से समर्थन मिल रहा है। शिक्षामित्रों ने अगर इसी तरह से एकजुटता बनाए रखी तो आंदोलन सफल होगा और सबकी नौकरी भी बहाल हो जाएगी।

जूनियर भर्ती case listed today at number 41 : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

जूनियर भर्ती में आज फिर hon. cj बेंच में fresh list में 41 न0 पर case लगा हुआ है ,
जिसमे दीपक शर्मा ( जूनियर में चयनिबीत ) द्वारा विशेष अपील से सिंगल बेंच के hon सुधीर अग्रवाल जी के आदेश ( जिसमे नए सिरे चयन लिस्ट बनाते हुए वैध 1981 नियमावली के अनुसार नियुक्ति देने का आदेश किया गया था ) को चुनौती दी गयी है ,

हिमांशु राणा , क्या हैं अहम दो बातें ? : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

कल से मैं देख रहा हूँ कि एनसीटीई को लेकर हौवा बनाया जा रहा है और सबसे ज्यादा आप सभी न्यूज़पेपर को लेकर परेशान हो रहे हैं | एनसीटीई क्या संशोधन कर सकती है ?  पहले आप ये पता करिए और संशोधन कहने भर से या मात्र एक पन्ने पर हस्ताक्षर करने से हो जाएगा ये भी पता करिए | खैर सभी बातें सोशल मीडिया पर नहीं होती हैं पर आपसे अहम दो बातें :

होटल में शिक्षिका के साथ धरे गए BEO : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

बरेली जनपद में तैनात एक खण्ड शिक्षा अधिकारी आगरा के एक होटल में शिक्षिका के साथ रगे हाथ पुलिस ने पकड लिए. शिक्षिका भी उसी जिले में तैनात है. दोनों आगरा गए थे

72825 भर्ती मामले के कुछ अहम तथ्य जो अपने आप में हैं विशेष ? : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

लोग काफी व्याकुल हैं,रोज़ रोज़ की नयी नयी रिटों ने आकुलीत कर रखा है,होना भी चाहिये आखिर नौकरी और जीवन का सवाल है !आज ही एक नयी रिट के आदेश ने सबको व्यथित कर दिया ! एक सवाल पूँछता हूँ की जब सुप्रीम कोर्ट ने mall practicing हटाकर जाय्निंग देने का आदेश दिया था तो

NCTE ने शिक्षामित्रों के लिए जो काउंटर हाई कोर्ट में लगाया था उसकी कॉपी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

Lucknow bench of the High Court dated 08.12.2014 yesterday shikshamitra  brother Mohammed Arshd Ncte case I have to finish it after reading the counter to the fact that she appeared worthy of praise and effective seal.

शिक्षामित्रों जो आश्वासन केंद्र व NCTE ने दिया उसके पीछे का सच : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

शिक्षामित्रों जो आश्वासन केंद्र व NCTE ने दिया उसके पीछे का सच क्या है ?? और क्या है इसका तोड़? जाने अभी का अभी RTE टीम द्वारा . सर्वप्रथम मैं अपने उन सभी शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण साथियों को आभार प्रकट करता हूँ जिन्होंने दि० 2/3 अक्टूबर को जंतर-मंतर पर आयोजित धरने में

महत्वपूर्ण बिंदु - कोई बीएड और बी टी सी वाले हताश न हों : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

कल दिनांक 08/12/2014 कोहाई कोर्ट लखनऊ बेंच में शिक्षामित्रों के मोहम्मद अर्शद भाई के केस मैं जो Ncte का काउंटर आया है उसको पूरा पढने के बाद जो तथ्य सामने आये हैं वो बहुत तारीफ़ के योग्य है और प्रभाव शाली है जिसमें शिक्षा मित्रों को केवल टेट ही नहीं बाकी सभी बिन्दुओं पर अपनी राय कानूनी प्रावधानों के साथ रखी है

प्रमाणपत्र वितरण news updates परीक्षा नियामक कार्यालय से : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

जैसा कि आपको अवगत करा दिया गया था .... परीक्षा नियामक कार्यालय से प्रमाणपत्र वितरण का कार्य कल से ही प्रगति पर है ...परन्तु अभी भी अधिकांश जिलों के डाइट से कर्मचारी इलाहाबाद प्रमाणपत्र लेने नहीं आये है .....

हाईकोर्ट ने दिया टीईटी में व्हाइटनर के इस्तेमाल की जांच का आदेश : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

इलाहाबाद (ब्यूरो)। अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2011 में ओएमआर सीट पर व्हाइटनर प्रयोग की जांच का हाईकोर्ट ने आदेश दिया है। यूपी बोर्ड के सचिव को कहा है कि छह माह के भीतर कॉपियों की जांच करें तथा जिन अभ्यर्थियों ने व्हाइटनर का प्रयोग किया है उन पर कार्रवाई की जाए।

UPTET SANGHARSH MORCHA - कुछ बात है कि हस्ती मिटती नही हमारी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

30 November 2011 एक परीक्षा टीईटीऔर एक विग्यापन मानो कल की ही बात हो ,एक लंबी कानूनी लडाई जो आज भी जारी है हर कोई ऐरा गैरा नत्थू खैरा मुँह उठाए बेतहासा कोर्ट की तरफ़ भाग रहा है ,जो बाते फरवरी 2012 तक़ उठ जानी चाहिये थी

ये है ‪‎समाजवादी पार्टी‬ का घृणित चेहरा : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

पिछले एक साल से बीटीसी प्रशिक्षित व टीईटी उत्तीर्ण करके 15000 भर्ती में आवेदनरत बीटीसी प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग की मांग के बदले शिक्षा निदेशालय इलाहाबाद‬ में लाठियां मिलीं। ये पहला मौका होगा जब कोई भर्ती ना कोर्ट में है और ना ही उसमें किसी तरह की अड़चन है, उसके बावजूद सिर्फ राजनीतिक लाभ के चक्कर में पिछले एक साल से 15,000 शिक्षकों की भर्ती को लटकाकर रखा गया है।

टेट में छूट चाहने वाले लोग क्या टीचर बनने की योग्यता रखते हैं ??? : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

मानयीय, वरुण गांधी - भारत का जिम्मेदार नागरिक होने के नाते आपको एक सलाह देना चाहता हूँ कि आप एक संबैधानिक पद पर होने के बाद भी शिक्षा मित्रों के अबैध समायोजन का समर्थन कर रहे हैं जिस पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित बेंच हाईकोर्ट ने स्टे लगाया है

शिक्षामित्रों का समायोजन , मामला अब केन्द्र के पाले में : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

यूपीः शिक्षामित्रों का मामला अब केन्द्र के पाले में
लखनऊ, उत्तर प्रदेश के शिक्षा जगत का मामला अब केन्द्र सरकार के पाले में जा पहुंचा है।
राज्य सरकार द्वारा केन्द्र के पाले में गेंद डालने के बाद अब प्रदर्शनों का केन्द्र नई दिल्ली बन रही है। पहले दो दिनों तक बेरोजगार बीएड/बीटीसी पास युवाओं ने प्रदर्शन कर बताया कि शिक्षामित्रों को समायोजित करना ही राज्य सरकार के पास आखिरी विकल्प नहीं है।

प्रशिक्षु शिक्षकों को नहीं मिले टीईटी का मूल प्रमाण-पत्र : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

रामपुर (ब्यूरो)। प्रशिक्षु शिक्षकों को उनके मूल प्रमाण-पत्र मंगलवार को भी नहीं मिले। इस पर उन्होंने डायट में हंगामा किया। साथ ही बीएसए से इस मामले में कार्रवाई की मांग की। शासन ने परीक्षा पास कर चुके प्रशिक्षु शिक्षकों का टीईटी का मूल प्रमाण-पत्र वापस करने के आदेश दिए हैं।

दिल्ली से उम्मीदें , हो जाएगी सबकी नौकरी बहाल : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News


दिल्ली से उम्मीदें लेकर लौटे संभल जिले के शिक्षामित्र
असमोली/मनोटा/संभल। दिल्ली के जंतर-मंतर में संभल जिले के शिक्षामित्रों ने आंदोलन में भाग लिया। जिले से 31 बसों में सवार होकर शिक्षामित्र गए थे। वे उम्मीदें लेकर लौटे हैं। शिक्षामित्रों का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के दिल्ली स्थित कार्यालय में मौजूद अधिकारियों से मिला।

बीटीसी काउंसलिंग फेल - सीटें 1250 लेकिन एलॉटमेंट लेटर 154 को ही मिला : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

कानपुर। बेसिक ट्रेनिंग सर्टिफिकेट (बीटीसी) 2014 की काउंसलिंग फेल हो गई है। कानपुर नगर में बीटीसी की 1250 सीटें हैं लेकिन सीटों का एलॉटमेंट सिर्फ 154 हो सका। इसमें जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) की 100 सीटें भी शामिल हैं। इससे कॉलेज संचालक निराश हैं। अब सबने दूसरी काउंसलिंग कराने और सभी सीटें भरने की मांग की है।

सहायता प्राप्त विद्यालयों के सहायक अध्यापकों की 30 नवंबर तक तैयार होगी सूची : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

एडेड स्कूलों के सहायक अध्यापक बनेंगे प्रवक्ता

मेरठ : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के अंतर्गत चल रहे सहायता प्राप्त विद्यालयों में कला, व्यायाम, भाषा, गृहविज्ञान, शिल्प, संगीत, त्रिभाषा, पेंटिंग, टंकण, आशुलिपि, क्राफ्ट आदि विषयों को कक्षा 11वीं व 12वीं में पढ़ाने वाले एलटी ग्रेड के अध्यापकों को प्रवक्ता पद पर पदोन्नति किया जाएगा।

विकासखंडों में मतदान के दिन अवकाश घोषित : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

लखनऊ(ब्यूरो)। प्रदेश सरकार ने पंचायत चुनाव वाले विकासखंडों में मतदान के दिन अवकाश घोषित कर दिया है। सूबे के विभिन्न जिलों में मतदान नौ अक्टूबर, 11 अक्टूबर, 13 अक्टूबर, 15 अक्टूबर, 17 अक्टूबर, 18 अक्टूबर व 29 अक्टूबर को होगा।

विवि में शिक्षकों की नियुक्ति का मामला फिर गरमाया : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

इलाहाबाद (ब्यूरो)। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 1999 में हुई 188 शिक्षकों की नियुक्ति का मामला एक बार फिर विवादों में है। तदर्थ नियुक्ति के बावजूद इन्हें सभी लाभ दिए जाने के विरोध में दाखिल याचिका पर हाईकोर्ट ने विश्वविद्यालय से जवाब मांगा है। इस पर बृहस्पतिवार को सुनवाई होनी है।

शिक्षकों के पांच हजार से अधिक पद खाली , कमी बनी पढ़ाई में रोड़ा : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

इलाहाबाद। भर्ती संस्थाओं के प्रमुखों की नियुक्ति में नियमों की अनदेखी का खामियाजा छात्र-छात्राओं को भी भुगतना पड़ रहा है। संस्था प्रमुखों की नियुक्ति अवैध होने के बाद शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया भी ठप हो गई है। इसी के साथ वर्षों बाद शिक्षकों की नियुक्ति की उम्मीद भी धूमिल हो गई है।

चयन प्रक्रिया पर सवाल : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

इलाहाबाद माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड और उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग में अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्तियां रद किए जाने के कारण सरकार की चयन प्रक्रिया पर सवाल खड़े हो गए हैं। महज एक माह के भीतर ही दो चयन संस्थाओं में पांच नियुक्तियां रद करने का आदेश सरकार के लिए वह कड़वा घूंट है जो उसे मजबूरन निगलना पड़ रहा है।

BRC केंद्रों से मिलेंगे नियुक्ति के प्रमाणपत्र : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने सभी डायटों को भेजे प्रमाणपत्र
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : प्रशिक्षु शिक्षकों की मौलिक नियुक्ति की घड़ी आ गई है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने सभी जिलों को प्रमाणपत्र भेज भी दिए हैं। करीबी जनपदों में पर गुरुवार से व दूर के जिलों में इसी हफ्ते से प्रमाणपत्र वितरण की तैयारी है।

चार साल सात अध्यक्ष, नियुक्ति शून्य : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News


राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में कपड़ों की तरह अध्यक्ष बदले जाते रहे हैं। शायद इसीलिए महज चार साल में यहां सात अध्यक्ष रह चुके हैं और अब चयन बोर्ड को आठवें अध्यक्ष का इंतजार है। ताज्जुब यह है कि इतने अध्यक्ष बदलने के बाद भी किसी शिक्षक की नियुक्ति नहीं हो सकी।

पीसीएस-2016 भर्ती विज्ञापन जनवरी में : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : प्रदेश के प्रशासनिक पदों पर नौकरी की चाह रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए जनवरी माह में खुशखबरी आने वाली है। एक तो उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग इस बार जनवरी माह में ही राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा चयन परीक्षा-2016 (पीसीएस) के लिए विज्ञापन जारी कर देगा।

15 हजार शिक्षकों की भर्ती - अराजकता के लिए अफसर भी कम दोषी नहीं : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद सचिव से 15 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया आगे बढ़ाने की मांग कर रहे बीटीसी प्रशिक्षु मंगलवार को उग्र हो गए। कार्यालय में तालाबंदी के बाद नारेबाजी होने पर पुलिस ने युवाओं को घेरकर लाठीचार्ज कर दिया। प्रशिक्षुओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया।

UPTET news