मुद्दा - 90 से कम मार्क्स वाली SC F साइंस की सीट्स कहाँ जायेंगी ??

सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार कटऑफ 90 से कम नहीं की जायेगी ।
90 से कम मार्क्स वालों SC फीमेल साइंस की 1000 से अधिक सीट्स बची हुई हैं क्यों कि 90 या अधिक मार्क्स वाली सभी फीमेल्स का सलेक्शन हो चुका है ....



अब मुद्दा ये है कि 90 से कम मार्क्स वाली SC F साइंस की सीट्स कहाँ जायेंगी ??
1. ओल्ड ऐड के अनुसार अगर SC साइंस फीमेल नहीं मिलती हैं तब से सीट्स M SC SCIENCE को मिलनी चाहिए ।
स्पेशल रिजर्व्ड की सीट्स भी ऐसे ही बांटी जानी चाहिए, और इनपर रिजर्वेशन का पालन होना चाहिए अगर रिजर्व्ड कैंडिडेट्स नहीं मिलते हैं तब ये सीट्स जनरल को दी जानी चाहिए ।
2. पर सुप्रीम कोर्ट ने 1100 याचियों को संबिदा पर नियक्ति करने को कहा है और उनको नियुक्ति 90 से कम मार्क्स वालों की टोटल बची हुई 3000 सीट्स में से ही नियुक्ति देने को कहा है,जो ओल्ड ऐड का पालन नहीं है ।
अगर सही जानकारी हो तो अपनी राय रखें ।


ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती गन्दे काम -->> Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC