Important Posts

शिक्षकों का वेतन न मिला तो होगा प्रदर्शन : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

हमीरपुर, जागरण संवाददाता : गणित व विज्ञान के अध्यापकों को कई माह से वेतन नही दिया जा रहा है। कई बार उच्चाधिकारियों को ज्ञापन दिए जाने के बावजूद मागें नही मानी जा रही हैं। जिससे शिक्षकों में भारी आक्रोश है। चौरा देवी परिसर में नाराज शिक्षको ने एक बैठक की।

प्रशासन को माग पूरी न होने पर आगामी दिनो में धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।
रविवार को चौरा देवी परिसर में गणित-विज्ञान अध्यापकों ने मांगों को लेकर एक बैठक की। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष धीरज राजपूत ने की। बैठक में बताया कि अध्यापकों की नियुक्ति चार माह पहले हो चुकी थी। लेकिन जिला प्रशासन की लापरवाही के कारण अध्यापकों की अभी तक सेवा पुस्तिका नहीं बनायी गयी है। इक्कीस दिवसीय प्रशिक्षण भी अभी तक नहीं दिलवाया गया है। और न ही अभिलेखों का भी सत्यापन हुआ है। जिसके कारण पिछले चार माह से वेतन नही मिल पा रहा है। वेतन न मिलने के कारण अध्यापकों को आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा है। बैठक में बताया गया कि अपनी मांगों से संबन्धित पत्र अधिकारियों को कई बार दे चुके हैं। इसके बावजूद भी अध्यापकों की ओर कोई सुनवायी नहीं हो रही है। बैठक में अध्यापकों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि हमारी मांगें समय रहते नहीं पूरी की गयीं तो सभी अध्यापक गोल चबूतरे में धरना करने के लिए बाध्य हो जाएंगें। इस मौके पर जेपी सिंह, मदन यादव, कुलदीप सिंह, बिन्दु मिश्रा, मंजू देवी, शिल्पी देवी, रीना, धीरेन्द्र कुमार, अमित, विजय लक्ष्मी, शिवराग मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती गन्दे काम -->> Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news