Tuesday, 5 January 2016

पत्नी को शादी के कुछ साल बाद ख्याल आया कि......................... : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

पत्नी को शादी के कुछ साल बाद ख्याल आया,
कि अगर वो अपने पति को छोड़ के चली जाए तो पति कैसा महसूस करेगा।
ये विचार उसने कागज पर लिखा,
" अब मै तुम्हारे साथ और नहीं रह सकती,मै उब गयी हूँ तुम्हारे साथ से,मैं घर छोड़ के जा रही हूँ हमेशा के लिए।”
उस कागज को उसने टेबल पर रखा और जब पति के आने का टाइम हुआ तो उसकी प्रतिक्रिया देखने के लिए बेड के नीचे छुप गयी।
पति आया और उसने टेबल पर रखा कागज पढ़ा।
कुछ देर की चुप्पी के बाद उसने उस कागज पर कुछ लिखा।
फिर वो खुशी की सिटी बजाने लगा,
गीत गाने लगा,डांस करने लगा और कपड़े बदलने लगा।
फिर उसने अपने फोन से किसी को फोन लगाया और कहा|
" आज मै मुक्त हो गया "
शायद मेरी मूर्खपत्नी को समझ आगया की वो मेरे लायक ही नहीं थी,
इसलिए आज वो घर से हमेशा के लिए चली गयी,
इसलिए अब मै आजाद हूँ, तुमसे मिलने के लिए,
मैं आ रहा हूँ कपडे बदल कर तुम्हारे पास, तुम तैयार हो के मेरे घर के सामने वाले पार्क में अभी आ जाओ ”।
|पति बाहर निकल गया,|
आंसू भरी आँखों से पत्नी बेड के नीचे से निकली और कांपते हाथों से कागज पर लिखी लाइन पढ़ी|
जिसमे लिखा था ,-
" बेड के नीचे से पैर दिख रहे है बावली "
पार्क के पास वाली दुकान से ब्रेड ले के आ रहा हूँ,
तब तक चाय बना लेना।
"मेरी जिंदगी में खुशियां तेरे बहाने से है....
आधी तुझे सताने से है, आधी तुझे मनाने से है "

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती गन्दे काम -->> Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC