Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षक विवश नहीं हैं जागरूकता की है कमी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

शिक्षक विवश नहीं हैं जागरूकता की कमी है जनपद बदायूं में बीते दिनों एक अति भ्रष्ट बी इ ओ द्वारा एक टीचर को उक्त प्रकार के ही आधार बना कर निलंबित किआ गया था बाद में टीचर से दलाल द्वारा उक्त प्रकार से निलंबन खत्म करने के लिए कुछ धनराशि की भी मांग की गई

टीचर को मेरे द्वारा नियमो का हवाला देकर प्रत्यावेदन आदि दिलवाये गए जिसके फलस्वरूप टीचर पर f i r दर्ज करवा दी गई टीचर ने हौसला रखते हुए bsa विभाग की हर प्रताड़ना को 3 माह तक झेला अंततः विभाग बैक फुट पर आ गया और कोर्ट के आदेशो के अनुसार पूरा पैसा बिना कोई commission दिये घर बैठे टीचर को मिल गया हों high courtगलत तरीके से निलंबित करने के लिए विभाग का स्पष्टीकरण भी माँगा जिसमे bsaने b e o को दोषी मानते हुए hon high court को रिपोर्ट भेजी वर्तमान में उन b e o के खिलाफ जनपद में एक जांच चल रही है जिसके परिणाम स्वरुप beo को जनपद शाहजहाँपुर से जनपद सहरानपुर भेजा गया हैं जिसमे उन्हें दण्डित भी किआ जा सकता है
इच्छा शक्ति की कमी से ही भ्रस्टाचार पनपता हैं दोस्तों शिक्षक नियमावली में नियमो को दरकिनार करके कोई अधिकारी कार्य नहीं कर सकते ज़रुरत हैं किसी बहकावे मैं न आये और protest ज़रूर करे वेतन का पैसा बच्चों के भरण पोषण को हैं bsa विभाग के लिए नहीं 

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती गन्दे काम -->> Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts