Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

पीयूष पाण्डेय - लीगल हेड : आर टी ई ऐक्टिविस्ट टीम की कलम से

हमारी टीम विधिक कार्य तेजी से कर रही है ऐडवोकेट प्रशान्त शुक्ला को परमादेश याचिका हेतु पैसा दिया जा चुका है 
ऐडवोकेट योगेश शर्मा को दो I A हेतु पैसा दिया जा चुका है परमादेश याचिका लगभग ड्राफ्ट हो चुकी है उसमे केवल याचियो की लिस्ट बाकी है जो कि फाइनल होते ही इस याचिका को फाईल कर दिया जायेगा
सीनियर ऐडवोकेट के रूप मे राकेश के खन्ना जो भारत सरकार के एडीशिनल सालिसिटर जरनल रह चुके है तथा सुप्रीमकोर्ट बार काउंसिल के उपाध्यक्ष रह चुके है तथा एस सी माहेश्वरी जो हमारी पैरवी पहले भी कर चुके है के नाम पर अन्तरिम सहमति बन चुकी है
इसके अतिरिक्त एक I A और डाली जायेगी जिसके लिए अलग ऐ ओ आर रखा जायेगा
ज्यादा ऐडवोकेट/ ऐ ओ आर रहने से ही हमारी टीम की आवाज सुप्रीम कोर्ट मे गूंजेगी
हम याचियो के हित से कोई समझौता नही कर सकते है
अरशद अली द्वारा कही गई बाते सही और सत्य है टीम एकजुट है और अपना कार्य पूर्ण मेहनत और लग्न के साथ कर रही है
नोट- अब हम नए याची नहीं बनाएंगे, अरशद अली के एकाउंट में दिनांक 17.01.2016 तक जितने लोगों के पैसे याची बनने के लिए आए हैं उन सभी लोगों को याची बनाया जाएगा, जिन लोगों ने पैसा भेजा हैं और मेले अजय ठाकुर को किया था, और समस्त लोग तत्काल अपने कागज व विवरण अरशद अली की मेल आईडी arshadali2011@rediffmail.com पर भेजें।
दिनांक 18.01.2016 से अग्रिम तिथि तक अरशद अली का एकाउंट बंद किया जाता है।
आपका दिन शुभ हो
आपका
पीयूष पाण्डेय
लीगल हेड
आर टी ई ऐक्टिविस्ट टीम
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती गन्दे काम -->> Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts