TET में 82 अंक पाने वालों को भी मौका , काउंसिलिंग की तारीख तय : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

विज्ञान एवं गणित वर्ग के के लिए हो रही 29336 शिक्षकों की भर्ती में राज्य शैक्षिक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में आरक्षित वर्ग में 82 अंक पाने वाले अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की तारीख तय कर दी गई है। इनकी काउंसिलिंग
18 से 20 जनवरी के बीच होगी।

ऐसे अभ्यर्थियों से इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद बेसिक शिक्षा परिषद ने आवेदन लिया गया है। उल्लेखनीय है कि 29336 शिक्षकों की भर्ती में सात चक्र की काउंसिलिंग हो चुकी है और नियुक्ति पत्र भी दिए जा चुके हैं। आरक्षित वर्ग 82 अंक प्राप्त अभ्यर्थियों से आवेदन अगस्त, 2015 में लिए जा चुके हैं। 82 अंक पाने वाले अभ्यर्थियों ने इस आधार पर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था कि 150 अंकों में 55 फीसदी 82.5 होता है जबकि टीईटी में कोई भी सवाल आधे अंक का नहीं होता। हाईकोर्ट से उन्हें आधे अंकों का फायदा मिला। इस भर्ती के लिए अनारक्षित वर्ग को 60 फीसदी यानी 90 अंक और आरक्षित वर्ग को 55 फीसदी यानी 83 अंक प्राप्त करने थे।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती गन्दे काम -->> Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC