UPTET : उठो जागो और अपना हक़ पा लो यही अंतिम मौका : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

आज सुप्रीम कौर्ट आना हुआ आज अपने सभी अधिवक्ताओ से 24 तारीख में दाखिल सभी आइये पर चर्चा की साथ ही गौरव भाटिया जी को क्यों हटाया गया इसका क्या परिणाम सभी अभ्यर्थियों पर पड़ सकता है काफी देर चर्चा हुई आप सभी को बताना चाहूँगा की अभी बहुत आइये निदेशालय नहीं पहुंची है ।।
आज सरकारी अधिवक्ता राकेश जी से भी मुलाक़ात हुई और सभी आइये पर चर्चा की काफी सकारात्मक उत्तर मिला ।।
और सरकार की प्रतिक्रया जानी जिस पर उन्होंने कहा की आप सरकार तक अपनी बात उचित माध्यम से वो खुद बोले आप लोग सरकार से सीधे बात करिये फायदा होगा
मित्रों आप सभी से कहना चाहूँगा की आप सभी के हित के लिए हमारी टीम ने ने विशाल धरने का आयोजन 14 अप्रैल से 17 अप्रैल तक किया जा रहा है मैं व्यक्तिगत रूप से सभी नेताओ से आग्रह करता हूँ की वो समस्त याक्जियों के हित को ध्यान में रखते हुए धरने का समर्थन करें समस्त गरीब बीएड बेरोजगार भाई बहिन उनके इस कार्य को जीवन भर याद रखेंगे में समस्त याचियों से भी निबेदन करना चाहूँगा की ये धरना मेरा व्यक्तिगत नहीं।
है आप सभी का है आप सभी इस महाआंदोलन में बदले आपको आपका हक मिलेगा.....
सर्व प्रथम आज नवीन श्रीवास्तव जी से सुप्रीम कौर्ट में मुलाक़ात हुई उनसे धरने के विषय में विस्तृत बात हुई उन्होंने इस धरने को सफल बनाने का संकल्प लिया मैं व्यक्तिगत रूप से उनका आभार व्यक्त करता हूँ आप जेसे अग्रज भाइयों के मार्ग दर्शन में सभी भाई बहिनो को जॉब मिलेगा
आज अपने सभी केस की सर्टिफायड कॉपी निकलवाई है जिन्हें बाद में पोस्ट कर दिया जायेगा
उठो जागो और अपना हक़ पा लो यही अंतिम मौका है
समस्त याची धरने को महाआंदोलन बना दो।।।
हर हर महादेव
आपका
अजय ठाकुर


Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC