Advertisement

आदर्श टीचर के लिए 10 बातें : आओ अमल करें : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

1).  मैं एक अध्यापक हूँ और शिक्षा देना मेरा काम है
2). मुझे स्कूल समय पर जाना है और हमेशा स्कूल में रहते हुए स्कूल और विद्यार्थियों के हित में सोचना है....
3). अपने विषय पर अच्छी पकड़ बनानी है और इसका पूरा सिलेबस कराते हुए, नई-नई उचित विधियों और तकनीकों का परिस्थिति अनुसार प्रयोग करते हुए विद्यार्थियों को पढ़ाना है |
3). अपना ज्ञान भी समय के साथ-साथ बढ़ाना है....मतलब पढ़ाने के साथ-साथ खुद भी अपने ज्ञान को अपडेट करते रहना है |

4). विद्यार्थियों का नकलरहित परीक्षा लेकर उचित मूल्यांकन समय-समय पर करना है |
5). मुझे शिक्षण संस्थाओं में कभी भी बीडी,सिगरेट और शराब आदि का सेवन करते हुए नहीं जाना है |
6). मुझे सरकारी पैसे का खासतौर से जो विद्यार्थियों और स्कूल के विकास के लिए आया है,उनका दुरुपयोग नहीं करना है |
7). भले ही मुझे कोई साथी अध्यापक कोपरेट करे या नहीं,लेकिन मुझे अपने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा प्रयासरत रहना है |
8). मुझे बेकार की राजनीति और गाली-गलौच आदि से दूर रहना है |

9). अपने स्कूल के मुखिया समेत सभी अध्यापकों के साथ हमेशा तालमेल बिठाकर चलने की कोशिश करनी है....| हो सकता है विचारों के मेल ना खाने से कुछ के साथ सही ट्युनिंग ना बैठे,लेकिन इसको बहस का मुद्दा न बनाकर सिर्फ अपने काम से काम रखना है

10). हमेशा मुझे अपने कार्य को लगन,मेहनत ईमानदारी और परिश्रम के साथ करना है |
दोस्तों,
..........ऊपरलिखित बातों पर अम्ल किया जाए तो किसी भी अध्यापक को इतनी शिकायतें ना तो सरकार या विभाग से होंगी और ना ही स्कूल के स्टाफ या स्कूल के माहौल से होंगी | तब ना कोई इतना सरकार/विभाग की नीतियों को लेकर ही दोषारोपण करता हुआ दिखेगा और ना ही अध्यापकों को बच्चे ढूंढते हुए घर-घर भटकना पड़ेगा

माना कि हर स्कूल में पर्याप्त संसाधन नहीं हैं,माना कि कभी-कभी सरकार/विभाग की नीतियां सही नहीं होती हैं.....

माना कि अध्यापक से कभी-कभी और काम भी ले लिए जाते हैं.....|
लेकिन क्या सभी अध्यापक ऊपर लिखी गयी सभी 10 बातों पर अम्ल करते हैं.....?
शायद नहीं......!!!

अगर सभी इन बातों पर अम्ल करके अपने काम में जुट जाएँ.....तो शायद इतनी शिकायतें और समस्याएं नहीं होंगी........!
एक बार प्रयास तो कीजिये.......''फिर देखो कमाल.....|''

Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news