Important Posts

Advertisement

25 अप्रैल को शिक्षा निदेशालय,इलाहाबाद में प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन के आयोजन का निर्णय : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

आप सभी को विदित होगा कि हमारे समस्त जिलाप्रतिनिधियों एवं टीम के वरिष्ठ सदस्यों ने दि० 24 फरवरी को मा० सर्वोच्च न्यायालय द्वारा याचियों के लिए पारित आदेश के अनुपालन कराने के उद्देश्य से काफी विचार-विमर्श एवं भावी रणनीतियों पर शोध के उपरान्त दि० 25 अप्रैल को शिक्षा निदेशालय,इलाहाबाद में प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन के आयोजन का निर्णय लिया हैं!

समस्त बी.एड. प्रशिक्षित व् शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण साथियों हेतु, शिक्षक पदों पर नियुक्ति के व्यापक अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मा० सर्वोच्च न्यायालय में विगत एक वर्ष से सफलतापूर्वक परिणाम के साथ प्रयासरत हमारी टीम (हिमांशु राणा, दुर्गेश, जीतेन्द्र, अमित ) को अपने समस्त जिलाप्रतिनिधियों एवं स्नेही स्वजनों द्वारा उद्देश्ययुक्त शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन हेतु लिया गया निर्णय सहर्ष स्वीकार हैं! जिसमें हमारी सम्पूर्ण टीम उपस्थित रहकर अपना सर्वोत्कृष्ट योगदान देने हेतु तत्पर रहेगी!
साथ ही साथ मैं अपने प्रदेश भर के स्नेही स्वजनों से अनुरोध करता हूँ कि वह दि० 25 अप्रैल को शिक्षा निदेशालय,इलाहाबाद में आयोजित होने वाले प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन में अपनी सक्रीय भागीदारी सुनिश्चित कराने की कृपा करे! धन्यवाद
_________आपका दुर्गेश प्रताप सिंह

नोट-
1. दि० 25 अप्रैल का धरना हमारे प्रदेश भर के जिलाप्रतिनिधियों का निर्णय हैं! उक्त के अलावा प्रदेश के किसी गली मोहल्ले,पार्क, मैदान इत्यादि में होने वाले धरने प्रदर्शन से हमारी टीम का कोई सम्बन्ध नहीं हैं!
2. हर जगह नेतागिरी के हिमायती कुछलोग आजकल फेसबुक पर विधवा-विलाप कर रहे हैं कि उनसे धरना की स्वीकृति नहीं मांगी गयी, तो ऐसे नेतागण को स्पष्ट करना चाहूँगा कि उक्त धरने का निर्णय हमारे प्रदेश भर के जिलाप्रतिनिधियों द्वारा लोकतांत्रिक प्रक्रिया के अनुरूप लिया गया हैं!
जो हमारी टीम को सहर्ष स्वीकार हैं! जिन्हें स्वीकार न हो वह प्रतिभाग न करने के लिए स्वतंत्र हैं, क्योंकि यह धरना बेरोजगारों के हितों की रक्षा के लिए आयोजित हो रहा हैं न कि नेतागिरी के उद्देश्य से!
Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news