इस राष्ट्रीय गीत..... को भ्रष्ट नेताओं और अफसरों तक पहुंचना ही चाहिए 🚩
____________________________________
आओ बच्चों तुम्हे दिखायें,शैतानी शैतान की।
नेताओं से बहुत दुखी है,जनता हिन्दुस्तान की।।
बड़े-बड़े नेता शामिल हैं,घोटालों की थाली में।
सूटकेश भर के चलते हैं,अपने यहाँ दलाली में।।
____________________________________
आओ बच्चों तुम्हे दिखायें,शैतानी शैतान की।
नेताओं से बहुत दुखी है,जनता हिन्दुस्तान की।।
बड़े-बड़े नेता शामिल हैं,घोटालों की थाली में।
सूटकेश भर के चलते हैं,अपने यहाँ दलाली में।।
देश-धर्म की नहीं है चिंता,चिन्ता निज सन्तान की।
नेताओं से बहुत दुखी है,जनता हिन्दुस्तान की।।
चोर-लुटेरे भी अब देखो,सांसद और विधायक हैं।
सुरा-सुन्दरी के प्रेमी ये,सचमुच के खलनायक हैं।।
नेताओं से बहुत दुखी है,जनता हिन्दुस्तान की।।
चोर-लुटेरे भी अब देखो,सांसद और विधायक हैं।
सुरा-सुन्दरी के प्रेमी ये,सचमुच के खलनायक हैं।।
भिखमंगों में गिनती कर दी,भारत देश महान की।
नेताओं से बहुत दुखी है,जनता हिन्दुस्तान की।।
जनता के आवंटित धन को,आधा मन्त्री खाते हैं।
बाकी में ये अफसर सारे,मिलकर मौज उड़ाते हैं।।
नेताओं से बहुत दुखी है,जनता हिन्दुस्तान की।।
जनता के आवंटित धन को,आधा मन्त्री खाते हैं।
बाकी में ये अफसर सारे,मिलकर मौज उड़ाते हैं।।
लूट-खसोट मचा रखी है,सरकारी अनुदान की।
नेताओं से बहुत दुखी है,जनता हिन्दुस्तान की।।
थर्ड क्लास अफसर बन जाता,फर्स्ट क्लास चपरासी है।
होशियार बच्चों के मन में,छायी आज उदासी है।।
अनपढ़ तो नेता बन जाता,सुनो कथा अभिमान की।
नेताओं से बहुत दुखी है,जनता हिन्दुस्तान की।।
आओ बच्चों तुम्हें दिखायें,शैतानी शैतान की....
____________________________________
शेयर करें.......✔
नेताओं से बहुत दुखी है,जनता हिन्दुस्तान की।।
थर्ड क्लास अफसर बन जाता,फर्स्ट क्लास चपरासी है।
होशियार बच्चों के मन में,छायी आज उदासी है।।
अनपढ़ तो नेता बन जाता,सुनो कथा अभिमान की।
नेताओं से बहुत दुखी है,जनता हिन्दुस्तान की।।
आओ बच्चों तुम्हें दिखायें,शैतानी शैतान की....
____________________________________
शेयर करें.......✔
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC