Important Posts

सुप्रीम कोर्ट आदेश का विश्लेषण व् धरना प्रदर्शन : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

सु कोर्ट आदेश का विश्लेषण व् धरना प्रदर्शन :-------- सब साथियों को नमस्कार । साथियों आदेश दो मुख्य बिंदु है 1-योग्य याचियो(7-12-15 के अनुसार) पर विचार किया जाये 2-योग्य याचियो की लिस्ट बनाकर अगली डेट पर प्रस्तुत की जाये।------पहले भाग में नियुक्ति का परोक्ष रूप से दिशा निर्देश है स्पष्ट है यदि सरकार कोई निर्णय नहीं लेती है तो 9 मई को कोर्ट आदेश करेगा यह आदेश सरकार के लिए आदेश से पूर्व ये कहिये --चेत जाओ वर्ना हम बेरोजगारों का हक़ देंगे ।
सरकार पहले अपना कर्तव्य निभाय। दूसरा भाग क्लियर है । अब हम धरने पर विचार करते है। आदेश का दूसरा भाग तो सरकार द्वारा व् धरने के कारण आसानी से होगा परन्तु पहला भाग 50-50% चांस है इसे ही अर्थात नियुक्ति को100%में बदलने के लिए धरना जरुरी है। यह होली के बाद होना चाहिए था पर तब याची मेला में उलझ गए नेता। अब कुछ तो बड़ी लम्बी डेट लिए है।
मेरा सबसे अनुरोध है की 10 से 15 के बीच धरने का समर्थन करे।

Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news