Important Posts

Advertisement

इंजीनियरिंग कॉलेजों में 20 हजार फर्जी शिक्षक : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

 लखनऊ : उत्तर प्रदेश के इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कॉलेजों में पढ़ाने वाले बीस हजार शिक्षक फर्जी पाए गए। पांच हजार अन्य शिक्षक भी संदिग्ध हैं। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) द्वारा सभी
कॉलेजों के शिक्षकों के पैन कार्ड के वेरीफिकेशन में यह खुलासा हुआ।
विश्वविद्यालय ने सभी कॉलेजों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। दोषी कॉलेजों पर कार्रवाई की जाएगी।एकेटीयू ने अपने से संबद्ध सभी इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कॉलेजों से वहां पढ़ाने वाले शिक्षकों का ब्योरा ऑनलाइन वेबपोर्टल पर मांगा था। एकेटीयू ने सभी कॉलेजों के 41 हजार शिक्षकों के पैन कार्ड जब वेरीफिकेशन के लिए भेजे तो निजी कॉलेजों में व्याप्त भ्रष्टाचार की पोल खुल गई। एकेटीयू के डिप्टी रजिस्ट्रार एके शुक्ला ने बताया कि कॉलेजों में इतने बड़े पैमाने पर व्याप्त फर्जीवाड़े के बाद विश्वविद्यालय ने सभी कॉलेजों को नोटिस जारी किया है। जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। 1ऐसे किया विश्वविद्यालय के अधिकारियों के अनुसार पहले 10 हजार शिक्षकों ने पैनकार्ड नंबर वाले बॉक्स में जो मन में आया वही भर दिया। फर्जीवाड़ा करने में पैन कार्ड पैटर्न का भी इस्तेमाल करना मुनासिब नहीं समझा। जांच एजेंसी ने बिना मशक्कत किए हकीकत हासिल जान ली। दूसरे खेप के लगभग 9856 शिक्षकों ने पैन कार्ड के पैटर्न को अपनाते हुए फर्जी पैन नंबर दिया। तीसरे खेप के लगभग 4500 शिक्षक भी संदिग्ध हैं। उनके पैनकार्ड पर लिखे नाम दस्तावेजों से भिन्न पाए गए हैं। 1सिर्फ आधे ही तैनात : प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेजों में जितने शिक्षक नियुक्त दिखाए जा रहे हैं वास्तव में उनमें सिर्फ आधे ही तैनात हैं। यानि एक शिक्षक काफी छात्रों को पढ़ाता है। एक-एक शिक्षक कई-कई कॉलेजों में पढ़ाता है।
जागरण
किसी भी दशा में कॉलेजों में चल रहे फर्जीवाड़े को रोकना हमारा मकसद है। फर्जी शिक्षकों और कॉलेजों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी -प्रो. विनय कुमार पाठक, कुलपति, एकेटीयू
null
Sponsored links :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news