Important Posts

Advertisement

रविवार व अन्य शासकीय अवकाश में भी परोसें मिड-डे-मील : मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण की निदेशक का सूखाग्रस्त जिलों के लिए फरमान : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

 इलाहाबाद : गर्मी की छुट्टियों में जो शिक्षक विद्यालयों में मिडडे-मील परोसने का कार्य देख रहे हैं उनकी रविवार व अन्य शासकीय अवकाश में भी छुट्टी नहीं है बल्कि छुट्टी के दिनों में भी मिडडे-मील परोसा जाएगा। झांसी एवं फरुखाबाद जिलों में रविवार को मिडडे-मील न परोसे जाने पर मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण की निदेशक श्रद्धा 
मिश्र ने वहां के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजा है।
null
प्रदेश के 50 सूखाग्रस्त जिलों में गर्मी की छुट्टियों 21 मई से 30 जून तक मिडडे-मील परोसे जाने के निर्देश दिए गए हैं।
उसी के सापेक्ष शिक्षक उस दिन के तय मेन्यू के अनुसार खाना परोस रहे हैं। श्रद्धा मिश्र ने झांसी एवं फरुखाबाद जिलों के बीएसए को भेजे पत्र में लिखा है कि ग्रीष्मावकाश में भोजन परोसने का जो शासनादेश जारी हुआ है उसमें सभी शासकीय अवकाश एवं रविवार भी सम्मिलित हैं। ऐसे में रविवार के दिन पूर्व की भांति निर्धारित मेन्यू या फिर सोमवार से लेकर शनिवार तक के तय मेन्यू में से कोई एक अपनी सुविधानुसार चुनकर भोजन परोसा जाना है। इस आदेश से शिक्षकों में खलबली मच गई है। उनका कहना है कि ग्रीष्मावकाश की छुट्टियां पहले ही खत्म हो गई हैं, अब रविवार एवं अन्य अवकाश में भी मिडडे-मील बनवाना पड़ेगा। उप्र दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार यादव ने कहा है कि यह शिक्षकों के साथ ठीक नहीं हो रहा है। मिडडे-मील की जिम्मेदारी ग्राम प्रधान व स्थानीय निकाय को देनी चाहिए।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news