Important Posts

Advertisement

लंबे इंतजार के बाद गुरुजी का सपना साकार

मैनपुरी : एक साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार गुरुजी का सपना साकार होने जा रहा है। जिले के 137 सहायक अध्यापकों को प्रधानाध्यापक बनाने को हरी झंडी शासन ने दे दी है। एक जुलाई से ये शिक्षक
प्रधानाध्यापक के पद पर प्रमोशन पाकर हेड मास्टर का दर्जा प्राप्त कर लेंगे।
जिले में 2175 परिषदीय विद्यालय संचालित हो रहे हैं। इन विद्यालयों में 3,368 शिक्षक-शिक्षिकाएं कार्यरत हैं। सहायक अध्यापकों का प्रमोशन शासन की अनुमति से ही किया जाता है। पिछले एक साल से जिले के सहायक अध्यापक हेड मास्टर के पद पर प्रमोशन पाने के लिए प्रयास कर रहे थे लेकिन हर प्रयास में उनके हाथ निराशा ही लगती है। कई बार वह उच्चाधिकारियों से भी प्रमोशन के लिए मिले, लेकिन सफल नहीं हो पाए थे। लेकिन अब शासन ने इन्हें प्रमोशन देने के लिए शासनादेश जारी कर दिया है। इसी माह प्रमोशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और सहायक अध्यापक हेड मास्टर हो जाएंगे।
::::::::::::::::::::::::::
'सहायक अध्यापकों को प्रधानाध्यापक पद पर प्रमोशन करने के लिए शासन से निर्देश प्राप्त हुए हैं। जल्द ही प्रमोशन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। मौजूदा सत्र में 137 सहायक अध्यापक हेड मास्टर हो जाएंगे।
भारती शाक्य, प्रभारी बीएसए, मैनपुरी।
undefined
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news