Important Posts

72825 भर्ती को निरस्त कराने के लिये शिक्षा मित्रों द्वारा डाली गयी SLP सोमवार को सुनी जायेगी

72825 नियुक्ति /भर्ती को निरस्त कराने के लिये एक slp शिक्षा मित्रों द्वारा डाली गयी है, जो कि सोमवार को सुनी जायेगी। आपको परिणाम अभी से बता देता हूँ ये भी slp ,24 को होने वाली सुनवाई में टैग करके बंच कर दी जायेगी।

वैसे तो टेट पास अकादमिक वाले , बहुत से लो मेरिट वाले इस भर्ती को निरस्त कराने का मंसूबा 2011 से पाले बैठे हैं।
72825 के समस्त विरोधियों को कोर्ट में उचित पैरवी के माध्यम से हमारे द्वारा जबाव दिया जाएगा।
अंत में
यूनान-ओ- मिस्र-ओ- रोमा, सब मिट गए जहाँ से ।
अब तक मगर है बाकी, नाम-ओ-निशाँ हमारा ,
कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी
सदियों रहा है दुश्मन, दौर-ए-जहाँ हमारा।
आपका पूर्णेश शुक्ल महाकाल
सहायक अध्यापक(अंतरिम आदेश से)
सीतापुर जनपद
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news