Important Posts

Advertisement

शैक्षिक अभिलेख वापसी को भटक रहे अभ्यार्थी , मेरिट सूची 21 को

कानपुर देहात, जागरण संवाददाता : काउंसि¨लग के बाद मेरिट सूची में नाम नहीं आने पर अभ्यार्थी शैक्षिक अभिलेख पाने के लिए बीएसए दफ्तर के चक्कर काटने को मजबूर हैं। उनका आरोप है कि बीएसए दफ्तर में लिपिक अभिलेख दबाये हुए है और कोई सही जवाब नहीं देता है।
अभिलेख नहीं मिलने से दूसरे जनपद की काउंसि¨लग में शामिल नहीं हो पा रहे हैं।
जनपद के प्राथमिक विद्यालयों में 78 पदों के लिए 835 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। उन्हें 16 व 17 अगस्त को काउंसि¨लग के लिए अकबरपुर बीआरसी मे बुलाया गया था और मूल शैक्षिक अभिलेख जमा कराए गए थे। तीन दिन बीतने के बाद भी अभ्यार्थियों को अभिलेख वापस नहीं मिले है। शनिवार को बीएसए दफ्तर में आदित्य सचान, उपेंद्र, सत्य पाल, प्राजुंल, शिखा देवी, सुजीत पाल, अनुराग कुमार, मो. सलीम, अनिवेश द्विवेदी आदि ने बताया कि दूसरे जनपदों में काउंसि¨लग कराना है लेकिन बीएसए दफ्तर में संबंधित बाबू नहीं मिलते हैं। ऐसे में अभिलेखों वापस मिलने की सही जानकारी नहीं मिल पा रही है। समय से अभिलेख नहीं मिले तो दूसरे जनपदों की काउंसि¨लग में शामिल नहीं हो सकेंगे। बीएसए मोहम्मद अलताफ ने बताया कि अभिलेखों की जांच प्रक्रिया चल रही है। 21 को मेरिट सूची तैयार हो जाएगी। सूची में शामिल नहीं होने वाले अभ्यार्थियों के अभिलेख सोमवार को अकबरपुर इंटर कालेज में वापस किए जाएंगे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news