Important Posts

Advertisement

बेरोजगारों को देशभर में नौकरी के अवसर, एनसीएस से जुड़ेंगे प्रदेश के बेरोजगार

लखनऊ1यदि आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं और सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। आपका नाम न केवल देश के सभी सेवायोजन कार्यालय से जुड़ जाएगा, बल्कि देशभर में नौकरी के लिए आवेदन कर सकेंगे।
प्रदेश में पंजीकृत 72 लाख बेरोजगारों का डाटा बेस ऑनलाइन करने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। प्रदेश में 92 सेवायोजन कार्यालयों में पंजीकृत बेरोजगारों का डाटा तैयार किया जा रहा है।1केंद्रीय श्रम एवं रोजगार विभाग की ओर से नेशनल करियर सर्विस (एनसीएस) का गठन किया गया है। इसके तहत प्रदेश के सभी 92 सेवायोजन कार्यालयों को एनसीएस से जोड़ा जाएगा। राजधानी के लालबाग स्थित क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय को जोड़ने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। एनसीएस से जुड़ने से प्रदेश में पंजीकृत 70 लाख से अधिक बेरोजगारों को न केवल एक साथ नौकरी के अवसर मिलेंगे बल्कि सेवायोजन के वेबपोर्टल पर पंजीकृत संस्थाएं योग्य बेरोजगारों से सीधे संपर्क कर उनका साक्षात्कार लेकर नौकरी देंगी। 1राजधानी में मॉडल काउंसिलिंग सेंटर की कवायद भी चल रही है। एनसीएस में नौ लाख नौकरी देने वाली संस्थाओं के साथ ही 52 सेक्टरों में 27,000 प्रकार के रोजगार के लिए आवेदन किया जा सकेगा। मौजूद हैं। प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशक राजेंद्र प्रसाद के निर्देश पर सभी सेवायोजन कार्यालय की ओर डाटा तैयार किया जा रहा है।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news