Important Posts

Advertisement

शिक्षकों की तैनाती में नियमों की उड़ीं धज्जियां, शासन के सख्त निर्देश के बावजूद जनपद में विद्यालयों का बुरा हाल

संसू, अंबेडकरनगर : बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों को मनचाही तैनाती दिए जाने में नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं। शासन के सख्त निर्देश के बावजूद जनपद में विद्यालयों का एकल शिक्षक के हवाले संचालन किया जा रहा है। वहीं कुछ विद्यालयों में छात्र संख्या कम होने के बावजूद शिक्षकों की भरमार है।
दैनिक जागरण ने शनिवार को कुछ विद्यालयों का जायजा लिया तो यह तस्वीर सामने आयी।
केस एक : प्राथमिक विद्यालय विजयगांव में महज 61 छात्र पंजीकृत हैं, जबकि शनिवार को यहां 18 छात्र ही उपस्थित पाए गए। छात्रों की संख्या के अनुपात पर शिक्षकों की तैनाती देखी जाए तो प्रधानाध्यापक मंगेशलता के अलावा यहां सहायक अध्यापिका रेनू वर्मा व गिरीशा वर्मा समेत एक शिक्षामित्र भी तैनात है।
केस दो : उच्च प्राथमिक विद्यालय डैयाडीह में कुल 43 छात्रों का पंजीयन बताया गया, जबकि मौके पर महज 11 बच्चे ही उपस्थित रहे। यहां भी प्रधानाध्यापक रफीउल्ला के अलावा सहायक अध्यापक सुधीर श्रीवास्तव व अर्चना त्रिपाठी को तैनाती दी गई है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news