Important Posts

Advertisement

सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट कतई मंजूर नहीं : प्राथमिक शिक्षक संघ

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक में शिक्षकों की समस्याओं का समाधान न होने पर रोष जताया गया।
वक्ताओं ने कहा कि सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट कतई मंजूर नहीं है। इसको लेकर आंदोलन हो चुके हैं लेकिन केंद्र सरकार के कानों पर जू नहीं रेंग रही है।
दांग स्कूल स्थित शिक्षक भवन में आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष सर्वेश शर्मा ने कहा कि 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों के हित में पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू नहीं की जा रही है जबकि इसके लिए प्रदेशीय आह्वान पर धरना प्रदर्शन हो चुके हैं। उन्होंने केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बराबर मकान किराया भत्ता,परिवहन भत्ता,संतान शिक्षा भत्ता व अन्य भत्ते देने की मांग भी उठाई है। गंभीर बीमारी में निशुल्क इलाज की सुविधा, चतुर्थ श्रेणी पदों पर नियुक्ति व मृतक शिक्षकों की पत्‍ि‌नयों को शिक्षक पद पर नियुक्ति देने की मांग की। बैठक में जिलामंत्री महेंद्र सिंह ने कहा कि मांगों को लेकर सोमवार को प्रदेशीय आहवान पर लखनऊ में धरना प्रदर्शन है। उन्होंने अधिक से अधिक शिक्षकों से लखनऊ पहुंचने की अपील की। बैठक में नीरज शर्मा, संजय कुमार सिंह,धर्मेद्र प्रताप सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह,संजय चौहान मौजूद थे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news