Important Posts

Advertisement

72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की परीक्षा नौ एवं दस सितंबर को

इलाहाबाद : परिषदीय स्कूलों में शिक्षण कार्य कर रहे प्रशिक्षु शिक्षकों की प्रशिक्षण परीक्षा सितंबर माह में फिर होने जा रही है। इसमें दो हजार से अधिक शिक्षक शामिल होंगे।
परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने इस संबंध में डायट प्राचार्यो से रिपोर्ट मांगी है। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में प्रशिक्षु शिक्षक रूप में तैनात उन शिक्षकों की परीक्षा होनी है जिनका छह महीने का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है। इसकी अब नौ एवं दस सितंबर को जिला मुख्यालयों पर परीक्षा होगी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों के प्राचार्य से आवेदन पत्र, डाटा शीट, क्रियात्मक मूल्यांकन प्रपत्र एवं नामावली सूची मांगी है। यह सारे रिकॉर्ड अगले दो दिन में ही मांगे गए हैं, ताकि समय पर परीक्षा कराई जा सके। इसमें करीब दो हजार से अधिक प्रशिक्षु शिक्षक शामिल होंगे और प्रशिक्षण परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद शिक्षकों को मौलिक नियुक्ति मिलेगी, उसके बाद ही उन्हें वेतन आदि मिल सकेगा।
बढ़ाई गई आवेदन तिथि
इलाहाबाद : इलाहाबाद डिग्री कालेज स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र में प्रवेश की तिथि बढ़ा दी गई है। सीधे प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि विलंब शुल्क के साथ 31 अगस्त हो गई है। एमबीए प्रवेश परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 20 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। समन्वयक डॉ. नलिन कुमार जैन ने बताया कि पुन: पंजीकृत छात्र-छात्रओं को अध्ययन सामग्री वितरित की जा रही है। इसके अलावा कक्षाएं भी शुरू हो गई हैं।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news