समायोजित शिक्षक-शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन का प्रदर्शन,

आदर्श समायोजित शिक्षक-शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन ने कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पर धरना-प्रदर्शन किया और जम कर नारेबाजी की। एसोसिएशन ने निलंबित पदाधिकारियों की बहाली की मांग
की।
1एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष यदवीर सिंह यादव ने कहा कि एक शिष्टमंडल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय के समक्ष समायोजित शिक्षकों के तबादला की मांगे रखी थीं। उस दिन संगठन ने शिक्षक दलाल, भ्रष्ट लिपिक व जातिवादी मानसिकता पर भी तेज आवाज के साथ अंगुली उठाई थी, लेकिन इसके पश्चात बीएसए ने इसे अशिष्टता मानते हुए शिष्टमंडल के पांच शिक्षकों को गुरुवार को देर शाम को निलंबित कर दिया था। यह आदेश उनके तानाशाही रवैया को दर्शाता है।
 जिलाध्यक्ष ने कहा कि संगठन बीएसए की तानाशाही से डरने वाला नहीं है। शिक्षकों के हित के लिए लड़ता रहेगा। बीएसए की दोहरी नीतियों को संगठन कतई स्वीकार नहीं करेगा। जिलाध्यक्ष ने धरना-प्रदर्शन से संबंधित पत्र बेसिक शिक्षा कार्यालय को उपलब्ध करा दिया, जिसमें स्पष्ट करा दिया है कि जब तक पांचों शिक्षकों का निलंबन रद्द नहीं हो जाता, तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा। अन्यथा धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन व भैया दूज पर्व कार्यालय पर मनाए जाएंगे। इसमें समस्त समायोजित शिक्षक अपने सपरिवार रात-दिन यहीं रहेंगे। इस दौरान समायोजित शिक्षकों ने बीएसए के विरोध में नारे भी लगाए। इस मौके पर संतोष शुक्ल, कृष्ण कुमार वर्मा, अशोक पाल सिंह, अमितोष कुमार सिंह, अनुज पांडेय, शिक्षक संघ के पूर्व जिला मंत्री प्रेमपाल गंगवार, दिनेश कुमार सक्सेना, ओमकार सिंह यादव, गजेंद्र पाल सिंह, वेदपाल, अवधेश सिंह, संदीप कुमार सक्सेना, राजशेखर सिंह, राजीव यादव, वेदराम, राजेश गौतम, प्रमोद यादव, अनुज पांडेय, अनूप त्रिवेदी, योगेश सिंह, अनिरुद्ध सिंह, महेश सिंह, मनोज सिंह, सर्वेश दीक्षित, रमेश यादव, कुलदीप गंगवार आदि शिक्षक उपस्थित रहे।धरना को संबोधित करते जिलाध्यक्ष यदुवीर सिंह यादव।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news